Deoria News: नदी में स्नान करते समय युवती की डूबने से मौत, आहत पिता ने की आत्महत्या की कोशिश
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के देवसिया के समीप नदी में स्नान करते समय हादसा हुआ। पूजन सामग्री व कलश नदी में प्रवाहित करने के बाद स्नान करते समय युवती डूबने लगी। साथ गई सहेलियों ने बचाने की कोशिश की तो वो भी डूबने लगीं जिन्हें लोगों ने बचाया।

गोरखपुर, जागरण टीम। देवरिया जिले में सरयू नदी में स्नान करने के दौरान गुरुवार की सुबह डूबने से एक युवती की मृत्यु हो गई। उधर बेटी की मृत्यु की सूचना पर पिता परेशान हो गया और फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया।
ये है मामला: जनपद के लार थाना क्षेत्र के ग्राम देवसिया के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह की बेटी एकता सिंह दो सहेलियों के साथ पूजन सामग्री व कलश नदी में प्रवाहित करने के बाद स्नान करने लगी। स्नान के दौरान एकता गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।
सहेलियों ने की थी बचाने की कोशिश: एकता को डूबता देख दोनों सहेलियां बचाने में के लिए आगे बढ़ीं तो वो भी डूबने लगीं। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और नदी में कूदकर दोनों लड़कियों को बचा लिया। लेकिन एकता नदी में डूब गई।
बेटी की मौत की खबर सुनते ही सन्न रह गए पिता: उधर बेटी की मौत की सूचना मिलते ही पिता कौशलेंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई। थोड़ी देर बाद वे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगे कि लोगों ने दौड़कर उनके गले से फंदा निकाला और इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। वहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कौशलेंद्र की तीन शादी हुई थी, दो पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है। कुशीनगर जिले में एक इंटर कालेज में वह परिचारक हैं। एक सप्ताह पूर्व ही बच्चों के साथ वह देवसिया आए थे।
युवक का फंदे से लटका मिला शव: पथरदेवा थाना क्षेत्र के कुचया गांव में गुरुवार को तड़के ताल के किनारे पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है।
ये है मामला: कुचया गांव के कुछ लोग ताल पर घास काटने गए थे। इस बीच ताल के किनारे स्थित एक पेड़ से युवक का शव लटका देखा। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम घुड़ीकुंड के रहने वाले शशिकेश पुत्र जयश्री के रूप में की । मां कुसुमावती देवी ने बताया कि बुधवार की रात से ही शशिकेश घर से गायब थे। उनकी तलाश की जा रही थी। पिता गुजरात में प्राइवेट में काम करते हैं। शशिकेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।