कमजोर-टूटते बालों से हैं दुखी? जानिए कौन-सा हेयर मास्क है इसके लिए सही

क्या आप भी ड्राई और डैमेज बालों से परेशान हैं? तो आज यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह के हेयर मास्क इस समस्या को हल सकते हैं। वहीं हम नीचे आपको 5 हेयर मास्क के विकल्प भी देंगे, जो डैमेज और ड्राई बालों के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।
कमजोर और टूटते बालों के लिए कौन-सा हेयर मास्क है बढ़िया

आजकल अधिकतर लोगों को ड्राई और डैमेज बालों की शिकायत रहती है, खासकर उन लोगों को जो बार-बार हीट-स्टाइलिंग या केमिकल ट्रीटमेंट और हेयर कलरिंग करते हैं। इससे बाल काफी कमजोर, बेजान और खराब हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए एक अच्छा हेयर मास्क बहुत जरूरी होता है, लेकिन सवाल यह है कि किस प्रकार का हेयर मास्क बालों की इन समस्या को ठीक करने के लिए अच्छा होता है? तो देखिए जिन हेयर मास्क में आर्गन ऑयल, केराटिन, नारियल तेल और प्रोटीन जैसे तत्व शामिल होते हैं वह ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। इस तरह के मास्क ना केवल बालों को रिपयेर करते हैं, बल्कि उन्हें स्मूद और शाइनी बनाने में भी मदद करते हैं। नीचे हमने इसी प्रकार के 5 हेयर मास्क के विकल्प आपको दिए हैं। इन माक्स को चुनने का एक कारण यह भी है कि इन्हें अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है, जो यह बताता है कि ये हेयर मास्क बालों के लिए अच्छे और फायदेमंद है। तो आइए इन हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने बालों के हिसाब से एक सही हेयर मास्क चुन सकें।

वहीं अगर आपको हेयर मास्क के अलावा स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

  • Krastase Discipline Maskeratine Hair Mask for Frizzy Hair

    यह मास्क खासतौर पर फ्रिजी और डैमेज बालों के लिए बनाया गया है। यह मास्क बालों को गहराई तक पोषण देता है और लंबे समय तक बालों को स्मूद बनाता है। इसमें Morpho कैरेटीन कॉम्प्लेक्स शामिल होता है, जो बालों को रिपयेर करता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व शामिल होते हैं, जो बालों को नरम, शाइनी और हेल्दी बनाते हैं। यह हेयर मास्क बालों पर एक ऐसी लेयर बनाता है, जो नमी को लॉक कर देता है। इससे बाल लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह 72 घंटे तक फ्रिज को कंट्रोल करता है, जिससे बाल हर समय सेट और स्मूद बने रहते हैं। उन लोगों के लिए यह मास्क काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो अक्सर बालों को हीट-स्टाइल करते हैं या फिर जिनके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं। अगर इसका नियमित उपयोग किया जाए तो आपके ड्राय और डैमेज बाल सही हो सकते हैं।

    01
  • Dove Deep Repair Treatment Hair Mask For Damaged Hair

    यह एक शानदार हेयर केयर प्रोडक्ट है, जो आपके डैमेज और कमजोर बालों को सही कर सकता है। यह माक्स Bio प्रोटीन केयर फॉर्मूला के साथ आता है, जो बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक पोषण प्रदान करता है। इसमें सल्फेट, पैराबेन या कोई हानिकारक केमिकल शामिल नहीं होता है, जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और यह बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत और स्मूद बनाता है। इस माक्स की मदद से डल, ड्राई और स्प्लिट-एंड्स वाले बालों को तुरंत नमी मिलती है और बाल हेल्दी और हर समय सॉफ्ट व शाइनी लगते हैं। यह मास्क ना केवल बालों की ब्रेकेज और रफनेस को कम करता है बल्कि को मजबूत भी करता है।

    02
  • Moroccanoil Restorative Hair Mask for Healthy Hair

    अगर आप भी अपने बालों में बार-बार हीट टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह यह हेयर मास्क आपके बालों को खराब होने से बचा सकता है। यह मास्क बालों को गहराई से रिपेयर करता है और उनकी नैचुरल हेल्थ और मजबूती को वापस लाता है। इस मास्क में आर्गन ऑयल और प्रोटीन भरपूर होता है, जो बालों को अंदर तक पोष देता है, जिससे ड्राई या रफ बाल भी स्मूद होते हैं। यह मास्क बालों के स्प्लिट एंड्स को रिपेयर करता है, जिससे आपको सिल्की, स्मूद और शाइनी बाल मिलते हैं। अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो आप हेल्दी और बाउंसी बाल पा सकते हैं।

    03
  • LOral Professionnel Metal DX Anti-Deposit Protector Hair Mask

    यह एक प्रोफेशनल हेयर मास्क है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिनके बाल ड्राई, ब्लीच या फिर केमिकल ट्रीटमेंट वाले होता है यानी यह मास्क कमजोर और डैमेज हो चुके बालों को रिपेयर करने का काम करता है। इसमें Glicoamine शामिल होता है, जो बालों के अंदर तक जाकर मेटर डिपॉजिट्स को हटाता है। इसका असर यह होता है कि आपके बाल मजबूत होते हैं और ब्रेकेज कम होती है। यह बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है, जिससे बाल स्मूद और शाइनी होते हैं। यह हेयर मास्क पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया गया है और इसके नियमित इस्तेमाल से बालों में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

    04
  • Wella Professionals Elements Renewing Hair Mask

    यह एक नेचुरल हेयर ट्रीटमेंट मास्क है, जो खासतौर पर डैमेज, ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए बनाया गया है। इस मास्क में सल्फेट, सिलिकोन और पैराबेन नहीं होता है यानी इसमें किसी तरह का हानिकारक कमेकिल मौजूद नहीं होता है। इसमें एलोवेरा मौजूद होता है, जो बालों को गहराई तक पोषण देता है और ड्राइनेस को दूर करता है। इसमें शामिल विटामिन E बालों को मजबूत बनाता है और डैमेज होने से भी बचाता है। इसमें हल्का लेकिन कंडीशनिंग फॉर्मूल होता है, जो बालों को शाइनी और स्मूद बनाता है। इस मास्क को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों की मजबूत और टेक्सचर बढ़िया हो सकती है।

    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • हेयर मास्क का इस्तेमाल क्या रोज कर सकते हैं?
    +
    आप हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं। बहुत ज्यादा बार हेयर मास्क लगाने से बालों में ओवर कंडीशनिंग हो जाती है, जिससे बार चिपचिप हो सकते हैं।
  • क्या हेयर मास्क डैमेज बालों को सही कर सकता है?
    +
    हेयर मास्क में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो डैमेज बालों को रिपेयर करते हैं और बालों को स्मूद और मजबूत बनाते हैं। यही कारण है कि डैमेज बालों के लिए हेयर मास्क लगाने की सलाह दी जाती है।
  • क्या हेयर मास्क लगाने से बालों लंबे होते हैं?
    +
    देखिए हेयर मास्क बालों की ग्रोथ करते हैं या नहीं यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक अच्छा हेयर मास्क स्कैल्प को हेल्दी बनाता है, जिससे बाल को झड़ना कम हो सकता है।