आजकल अधिकतर लोगों को ड्राई और डैमेज बालों की शिकायत रहती है, खासकर उन लोगों को जो बार-बार हीट-स्टाइलिंग या केमिकल ट्रीटमेंट और हेयर कलरिंग करते हैं। इससे बाल काफी कमजोर, बेजान और खराब हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए एक अच्छा हेयर मास्क बहुत जरूरी होता है, लेकिन सवाल यह है कि किस प्रकार का हेयर मास्क बालों की इन समस्या को ठीक करने के लिए अच्छा होता है? तो देखिए जिन हेयर मास्क में आर्गन ऑयल, केराटिन, नारियल तेल और प्रोटीन जैसे तत्व शामिल होते हैं वह ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। इस तरह के मास्क ना केवल बालों को रिपयेर करते हैं, बल्कि उन्हें स्मूद और शाइनी बनाने में भी मदद करते हैं। नीचे हमने इसी प्रकार के 5 हेयर मास्क के विकल्प आपको दिए हैं। इन माक्स को चुनने का एक कारण यह भी है कि इन्हें अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है, जो यह बताता है कि ये हेयर मास्क बालों के लिए अच्छे और फायदेमंद है। तो आइए इन हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने बालों के हिसाब से एक सही हेयर मास्क चुन सकें।
वहीं अगर आपको हेयर मास्क के अलावा स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।