डैंड्रफ का गेम ओवर करेंगे ये मैजिक Hair Mask, आप भी करें ट्राई

क्या आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं? तो यहां हम आपको 5 ऐसे Hair Mask के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकते हैं और इसी के साथ आपके बालों को मुलायम व स्वस्थ बनाने में भी मदद करेंगे।
डैंड्रफ हटाने के लिए हेयर मास्क

क्या बालों को ब्रश करते समय आपके सिर से भी सफेद पपड़ी गिरती है? क्या आपको भी सिर में हर समय खुजली या रूखापन महसूस होता है? तो यहां हम आपको 5 ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खासतौर पर डैंड्रफ को कम करने के लिए बनाए गए हैं। यहां जिन हेयर मास्क के बारे में हमने आपको बताया है उनमें एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग तत्व शामिल होते हैं, जो स्कैप्ल को साफ करने के साथ-साथ बालों को पोषण और नमी भी देते हैं। इससे बालों की खुजली तो कम होती ही है इसी के साथ आपकी स्कैल्प भी स्वस्थ रहती है। तो आइए हेयर मास्क के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपनी लिए सही विकल्प चुन सकें।

  • Trustwee Herbal Hair Mask Remove Dandruff in 1 wash

    यह एक नेचुरल हेयर मास्क है, जो डैंड्रफ हटाने और स्कैल्प को पोषण देने के लिए बनाया गया है। यह हर्बल मास्क है, जो केवल 1 वॉश में डैंड्रफ को कम करने का दावा करता है। यह स्कैल्प को ठंडक देता है, उसकी बेहतर सफाई करता है और पोषण देता है। इस Mask for Hair में किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं होता है। इसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मास्क में मौजूद हर्बल सामग्री स्कैल्प में जमा गंदगी, तेल और सफेद परतों को हटाकर बालों को चमकदार और स्मूद बनाता है।

    01
  • Naturali Anti-Dandruff Hair Mask With Sage & Salicylic Acid

    यह हेयर मास्क खासतौर पर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए बनाया गया है। इसमें Sage और Salicylic Acid जैसे तत्व होते हैं जो स्कैल्प पर जमा गंदगी और तेल को हटाता है और स्कैप्ल को फ्लेक-फ्री बनाता है। यह मास्क बालों को गहराई तक मॉइश्चराइज करता है, जिससे बालों का सूखापन और रूखापन कम होता है। इसके नियमित उपयोग से स्कैल्प हेल्दी होती है और बालों की जड़ भी मजबूत होती है। यह मास्क पैराबेन और मिनरल ऑयल फ्री होता है। इसे लगाने से बाल स्मूद और शाइनी भी होते हैं।

    02
  • Brillare Professional Dandruff Control Mask With Salicylic Acid Hair Mask

    यह एक ऐसा हेयर मास्क है, जो ना केवल बालों से डैंड्रफ कम करता है, बल्कि बालों को झड़ना कम करके उन्हें मजबूत बनाता है। इसमें सोया प्रोटीन शामिल होता है, जो बालों को पोषण देता है और टूटने से बचाता है। यह स्कैप्ल को हेल्दी रखता है और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। यह Hair Mask बालों को गहराई तक पोषण देता है, जिससे रूखे और फ्रीजी बाल स्मूद और नरम हो जाते हैं। यह हेयर मास्क हर तरह के बालों में असरदार होता है।

    03
  • Nat Habit Neem Bhringraj Blend NutriMask - Hair Mask For Dandruff

    यह एक नेचुरल हेयर मास्क है, जिसे खासतौर पर डैंड्रफ और स्कैप्ल की खुजली को कम करने के साथ-साथ बालों को कंडीशन करने के लिए भी बनाया गया है। इसमें नीम और भृंगराज जैसे तत्व शामिल है, जो स्कैल्प को मजबूत और साफ रखने में मदद करते हैं। यह मास्क बालों को अंदर तक पोषण देता है, जिससे बाल ज्यादा स्मूद और शाइनी होते हैं। इसमें हल्की हर्बल खुशबू होती है और यह केमिकल फ्री होता है, जिससे यह हर हेयर टाइप के लिए सुरक्षित होता है।

    04
  • Sacred Grove Anti Dandruff Hair Mask with Neem & Lemon Peel

    यह एक हर्बल फ्री शैम्पू है, जो बालों से डैंड्रफ को खत्म करता है और खुजली को भी हटाता है। इसमें लेमन और नीम जैसे तत्व शामिल होता है, जो स्कैल्प को साफ करता है, बैक्टीरिया को कम करता है और जिद्दी डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है। यह Dandruff Hair Mask स्कैल्प पर ठंडक देता है, जिससे खुजली कम होती है और स्कैल्प को राहत मिलती है। यह बालों को मुलायम बनाने में भी मदद करता है। इस मास्क को पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

    05

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • डैंड्रफ हेयर मास्क कैसे लगाना चाहिए?
    +
    आप पहले हल्के गीले बालों में ब्रश से मास्क लगा लें और अच्छे से मसाज करके 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे।
  • क्या हेयर मास्क हेयरफॉल भी कम करता है?
    +
    कुछ एंटी-डैंड्रफ मास्क स्कैल्प को पोषण देती है, जिससे हेयर फॉल की समस्या भी धीरे-धीरे कम होती है।
  • हेयर मास्क कितने समय में डैंड्रफ हटाता है?
    +
    हेयर मास्क का 2 से 3 हफ्ते नियमित इस्तेमाल करने से डैंड्रफ जल्दी खत्म होते हैं।