सर्दियों में अधिकतर लोगों को ऑयली स्किन की समस्या रहती है, जिससे स्किन पर चिपचिपाहट, पिंपल्स और बंद पोर्स जैसे दिक्कत काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एक सही फेस क्लेंजर का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर सर्दियों में कौन-सा फेस Cleanser for Oily Skin बेहतर रहता है? तो आपको बता दें कि जेल-बेस्ड या माइल्ड फोमिंग वाले क्लेंजर इस मौसम में ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर माने जाते हैं। इसलिए आज यहां हम आपको ऐसे ही 5 क्लेंजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने लिए चुन सकते हैं और अपनी ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
सर्दियों में ऑयली स्किन से चाहिए छुटकारा? तो ये Cleanser हो सकते हैं बढ़िया
Hydrating Facial Cleanser with Rice, Licorice, Red Algae Extracts + 0.5% Lactic Acid
यह एक हल्का और जेंटल फेस वॉश है, जो स्किन को अच्छी तरह साफ करने में मदद करता है और स्किन पर नमी को बनाए रखता है। इसमें चावल, Licorice और Red Algae जैसे तत्व शामिल होते हैं, जो त्वचा को सॉफ्ट और ब्राइट बनाने में मदद करते हैं। यह बहुत हल्के तरीके से डेड स्किन को हटाता है, जिससे पोर्स साफ होते हैं और स्किन स्मूद लगती है। यह क्लेंजर स्किन बैरियर को भी सपोर्ट करता है, जिससे फेस धोने के बाद चेहरा टाइट या ड्राय फील नहीं होता है।
01Episoft Oily Skin Cleanser For Oily, Combination & Normal Skin
यह खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए बनाया गया है। यह माइल्ड फेसवॉश है, जो स्किन की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करता है। यह क्लेंजर स्किन को ड्राय या टाइट होने से बचाता है। एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी यह बढ़िया माना जाता है। वहीं इसे डर्मेटोलॉजिस्ट भी रिकमेंट करते हैं। इसका फॉर्मूला जेंटल होता है, जिससे पोर्स साफ रहते हैं और पिंपल्स बढ़ने का खतरा कम रहता है। इसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
02CeraVe Foaming Cleanser For Normal To Oily Skin
यह क्लेंजर नॉर्मल से ऑयली स्किन वालों के लिए बनाया गया है। यह जेंटल फेसवॉश है, जो चेहरे से गंदगी और एक्ट्रा ऑयल को आसानी से निकाल देता है। इससे स्किन ड्राय या खिंचा हुआ महसूस नहीं होता है। इसका फोम हल्का होता है और रोजाना इस्तेमाल के लिए यह बेहतर माना जाता है। यह क्लेंजर डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा बनाया गया है। यह नॉन-कॉमेडोजेनिक और फ्रैग्रेंस-फ्री है यानी यह पोर्स को बंद नहीं करता और सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन स्किन के लिए भी सुरक्षित है।
03Minimalist Anti-Acne Salicylic Acid 2% Face Wash For Oily & Acne Prone Skin
यह ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बनाया गया क्लेंजर है, जिसमें 2% सैलिसिलिक एसिड और LHA होता है, जो पोर्स के अंदर जमी गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने में मदद करता है। इससे पिंपल्स कम होते हैं। यह फेस वॉश सल्फेट-फ्री होता है, जिससे यह स्किन को ड्राय नहीं बनाता है। इसमें जिंक भी मौजूद होता है, जो ऑयल को कंट्रोल करता है। इससे चेहरा ज्यादा समय तक फ्रेश रहता है। इसे महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
04Dot & Key CICA Face Wash for Acne Prone Skin, 2% Salicylic Acid with Green Tea
यह खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए बनाया गया क्लेंजर है, जिसमें 2% सैलिसिलिक एसिड होता है, जो पोर्स के अंदर की गंदगी साफ करता है और पिंपल्स कम करने में मदद करता है। इसमें ग्रीन टी शामिल होता है, जो स्किन पर किसी तरह की जलन को कम करता है। यह फेस वॉश सल्फेट-फ्री है, जिससे इसे रोजाना इस्तेमाल करने पर भी स्किन ड्राय या टाइट नहीं होती है। इसमें जिंक मौजूद होता है, जो एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। इस क्लेंजर को पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
05
इसी तरह के अन्य लेख के लिए ब्यूटी बास्केट पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- सर्दियों में ऑयल स्किन के लिए कौन-सा क्लेंजर सबसे अच्छा होता है?+सर्दियों में ऑयली स्किन के लिए जेल-बेस्ड या माइल्ड फोमिंग क्लेंजर सबसे अच्छा होता है।
- सर्दियों में दिन में कितनी बार क्लेंजर से फेस वॉश करना चाहिए?+बार-बार फेस वॉश करने से स्किन ज्यादा ड्राय हो जाती है। इसलिए सर्दियों में केवल दिन में 2 बार फेस वॉश करना काफी होता है।
- क्या क्लेंजर के बाद मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है?+जी हां, ऑयली स्किन को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। ऑयली स्किन वालों को हल्का और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
You May Also Like