हल्के रंग की लिपस्टिक के साथ सटल मेकअप या यूं कह लें प्राकृतिक मेकअप हर मौके पर खूबसूरत और आकर्षक दिखा सकती है। आजकल महिलाएं ज्यादा चमकीले मेकअप की बजाय नैचुरल और फ्रेश लुक को पसंद करती हैं। ऐसे में हल्की गुलाबी, पीच, न्यूड या रोज शेड की लिपस्टिक चेहरे पर एक निखार ला सकती है और आपको आत्मविश्वासी भी महसूस करा सकती है। यह लुक ऑफिस, कॉलेज, कैज़ुअल आउटिंग या फिर छोटे फंक्शन के लिए शानदार एलजी सकता है। हल्के रंग की लिपस्टिक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर स्किन टोन पर आसानी से सूट कर सकती है और चेहरे को एक सौम्य व स्टाइलिश लुक दे सकती है। अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत के खूबसूरत दिखना चाहती हैं वह भी कम मेकअप के साथ, तो हल्के शेड वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनके कुछ विकल्प आपको यहां देखने को मिल सकते हैं।
इस प्रकार के अन्य लेख पढ़ने के लिए ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जा सकते हैं।