Skin Care Brands in India: होली खेलने से ऑयली, सेंसिटिव या फिर कॉम्बिनेशन हर तरह की स्किन पर रंगों केमिकल का असर हो सकता है, ऐसे में होली खेलने से पहले और खेलने के बाद कुछ स्टेप का स्किन केयर करना आवश्यक होता है, जिसकी मदद से रंगों का असर त्वचा पर कम किया जा सकता है। आजकल होली के दौरान बाजार में नैचुरल रंग तो मिलने बंद से ही, हो गए हैं, चारों ओर बस सिंथेटिक रंग मिलते हैं, तो ऐसे रंगों से बचने के लिए टॉप ब्रांड्स के स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा को सुरक्षित और हेल्दी रखने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
होली के वक्त स्किन केयर टिप्स को फॉलो करने के कुछ फायदें हो सकते हैं, जैसे -
- त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी होने का डर कम हो सकता है। अक्सर रंगों के केमिकल की वजह से त्वचा में जलन होने की संभावना होती है, लेकिन स्किन केयर करने से इचिंग जैसी दिक्कत भी आमतौर पर नहीं होती हैं।
- अगर होली खेलने से पहले चेहरे को ऑयली या फिर मॉइस्चराइज कर लिया जाए, तो रंग आसानी से उतर सकता है।
- चाहे किसी भी प्रकार की त्वचा हो, लेकिन होली खेलने की वजह से ड्राय और नाजुक हो सकती है, तो स्किन केयर करने के बाद फिर से त्वचा को हाइड्रेट और हेल्दी किया जा सकता है।
- अगर स्किनकेयर में सन्सक्रीम का प्रयोग करते हैं, तो त्वचा धूप से बच सकती है।
होली में त्वचा की सुरक्षा रखने के लिए अतिरिक्त सुझाव
अगर चेहरे, हाथ और पैर पर स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगा लिए जाए, तो त्वचा खराब होने के डर से बिना ही होली का आनंद लिया जा सकता है और खुल कर होली खेली जा सकती हैं। लेकिन इसके लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स का पलन किया जाए, तो बेहतर हो सकता है, जैसे-
- चेहरे या बॉडी पार्ट की स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए होली खेलने से पहले खूब सारा पानी पी लें और त्वचा पर एलो वैरा लगाने से भी त्वचा हाइड्रेट हो सकती है।
- कोशिश करें, कि कपड़े डकें हुए पहने, जिससे रंग त्वचा पर कम लगे और कपड़ों से स्किन सुरक्षित रहे।
- होली खेलते वक्त कोशश करें, कि नैचुरल कलर्स का प्रयोग किया जाए और पक्के रंगों से भी बचना सही हो सकता है।