10 अक्टूबर हर सुहागन महिला के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इस दिन पूरे भारत में करवा चौथ का त्योहार मनया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस पर्व पर विधिपूर्वक वर्त करने से पति को लंबी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके खुद के रूप को निखारती हैं। ऐसे में Karwa Chauth पर अगर आप भी अभी तक मंहेदी लगवाने के लिए बाजार में जाकर भीड़ का हिस्सा बनती थी और एक हाथ के लिए ₹200 तक खर्च करती थी, तो अब ये काम करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अमेजन पर बेहद ही सुंदर Mehendi डिजाइन्स के स्टैंसिल उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग करके आप मिनटों में अपना हाथ रचा सकती हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर जा सकते हैं।
करवा चौथ पर लगाने के लिए मेहंदी स्टैंसिल के सुंदर डिजाइन आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे।