आजकल बॉडी ऑयल की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बॉडी लोशन को छोड़ लोग बॉडी ऑयल को इतना क्यों पसंद कर रहे हैं? क्या इसका कुछ खास कारण है? तो देखिए बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन दोनों स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर देखने को मिलता है। बॉडी ऑयल की बात करें, तो यह एक तेल होता है जिसे नारियल, बादाम या ऑलिव जैसे ऑयल से बनाया जाता है। बॉडी ऑयल की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि स्किन को मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है। वहीं अगर बॉडी लोशन की बात करें, तो यह पानी और तेल दोनों के मिश्रण से बनाए जाते हैं। हालांकि, ब्यूटी बास्केट में आने वाले कुछ बॉडी लोशन थोड़े चिपचिपे हो सकते हैं। आइए यहां हम बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में से कौन ज्यादा बेहतर है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या बॉडी ऑयल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है?
देखिए हर किसी की स्किन अलग प्रकार की होती है। ऐसे में यह सवाल बिल्कुल सही है कि क्या बॉडी ऑयल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है या नहीं? तो इसका जवाब यह है कि हर स्किन टाइप के लिए बॉडी ऑयल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मान लीजिए आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है, तो आप एक ऐसे बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बादाम, नारियल या फिर आर्गन ऑयल से बना हो। इस तरह के बॉडी आपकी स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करते हैं। वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आपको एक ऐसा बॉडी ऑयल चुनना चाहिए, जिसमें जोजोबा या तो फिर ग्रेपसीड ऑयल का मिश्रण हो। इस तरह के बॉडी ऑयल स्किन में जल्दी समा जाते हैं और स्किन चमकदार व मॉइश्चराइज लगती है। लेकिन अगर आपकी नॉर्मल स्किन है, तो आप किसी भी ऑयल के मिश्रण से बने बॉडी ऑयल को अपने लिए चुन सकते हैं।