क्या बॉडी लोशन से बेहतर है Body Oil? विकल्पों के माध्यम से समझें

क्या आप भी आजकल बॉडी लोशन की जगह बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं? लेकिन क्या वाकई बॉडी ऑयल बॉडी लोशन से बेहतर है? आखिर बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में क्या अंतर होता है? अगर आपके मन में भी यही सब सवाल आ रहे हैं, तो आपके इन सवालों का जवाब आपको यहां मिल सकता है।
क्या बॉडी लोशन से बेहतर है Body Oil?
क्या बॉडी लोशन से बेहतर है Body Oil?

आजकल बॉडी ऑयल की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बॉडी लोशन को छोड़ लोग बॉडी ऑयल को इतना क्यों पसंद कर रहे हैं? क्या इसका कुछ खास कारण है? तो देखिए बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन दोनों स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर देखने को मिलता है। बॉडी ऑयल की बात करें, तो यह एक तेल होता है जिसे नारियल, बादाम या ऑलिव जैसे ऑयल से बनाया जाता है। बॉडी ऑयल की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि स्किन को मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है। वहीं अगर बॉडी लोशन की बात करें, तो यह पानी और तेल दोनों के मिश्रण से बनाए जाते हैं। हालांकि, ब्यूटी बास्केट में आने वाले कुछ बॉडी लोशन थोड़े चिपचिपे हो सकते हैं। आइए यहां हम बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में से कौन ज्यादा बेहतर है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या बॉडी ऑयल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है?

देखिए हर किसी की स्किन अलग प्रकार की होती है। ऐसे में यह सवाल बिल्कुल सही है कि क्या बॉडी ऑयल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है या नहीं? तो इसका जवाब यह है कि हर स्किन टाइप के लिए बॉडी ऑयल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मान लीजिए आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है, तो आप एक ऐसे बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बादाम, नारियल या फिर आर्गन ऑयल से  बना हो। इस तरह के बॉडी आपकी स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करते हैं। वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आपको एक ऐसा बॉडी ऑयल चुनना चाहिए, जिसमें जोजोबा या तो फिर ग्रेपसीड ऑयल का मिश्रण हो। इस तरह के बॉडी ऑयल स्किन में जल्दी समा जाते हैं और स्किन चमकदार व मॉइश्चराइज लगती है। लेकिन अगर आपकी नॉर्मल स्किन है, तो आप किसी भी ऑयल के मिश्रण से बने बॉडी ऑयल को अपने लिए चुन सकते हैं।

Top Five Products

  • Plum BodyLovin' Vanilla Vibes Body Oil

    प्लम का यह बॉडी ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज करता है और इंस्टेंट ग्लो देता है। इसमें लंबे समय तक टिकने वाली वेनिला की खुशबू होती है, आपके मूड को लंबे समय फ्रेश रखता है। यह ऑयल बहुत हल्का होता है और स्किन पर चिपचिपा भी महसूस नहीं होता है। इस ऑयल में कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाते हैं। ड्राय स्किन वालों के लिए यह बॉडी ऑयल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा डीप हाइड्रेशन के लिए भी यह बॉडी ऑयल एक अच्छा ऑप्शन है। ड्राय स्किन वालों के लिए अलावा इसे सेंसिटिव स्किन और नॉर्मल स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नहाने के बाद इस ऑयल को हल्की गीली स्किन पर लगा सकते हैं।

    01
  • Joy Honey & Almonds Body Oil

    यह बॉडी ऑयल बादाम और शहद के मिश्रण से तैयार किया गया है, जो आपकी स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करता है और स्किन मुलायम बनाता है। इसमें विटामिन E भी मौजूद होता है, जो ड्राय स्किन को हेल्दी बनाता है। इस बॉडी ऑयल में सनस्क्रीन के तत्व भी मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हल्की धूप से बचाता है। यही कारण है कि गर्मियों में इस्तेमाल करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प होता है। यह ऑयल नॉन-स्टिकी और लाइटवेट होता है, जिससे इसे लगाने पर स्किन चिपचिपी भी नहीं लगती है। आप इस बॉडी ऑयल को रोजाना इस्तेमाल में ले सकते हैं। अगर आप शरीर में हल्की मालिश करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यह बॉडी ऑयल एक अच्छा विकल्प है।

    02
  • NIVEA Nourishing Body Milk 600ml Body Lotion

    देखिए अगर आप बॉडी ऑयल की जगह बॉडी लोशन लगाना चाहते हैं, तो निविया का यह बॉडी लोशन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह आपकी स्किन को 48 घंटों तक मॉइश्चराइज करता है। इसमें आलमंड ऑयल के गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने का काम करता है। आप नहाने के बाद इस बॉडी लोशन का अपनी पूरी बॉडी पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बॉडी लोशन हर स्किन टाइप के लिए बेहतर होता है और अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो यह आपकी स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करता है।

    03
  • Cetaphil Moisturizing Lotion

    अगर आप बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन दोनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बॉडी ऑयल लगाने से पहले आप सेटाफिल का यह बॉडी लोशन लगा सकते हैं। यह बॉडी लोशन ड्राई, नॉर्मल और सेंसिटिव के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इसमें एवोकाडो ऑयल और प्रो विटामिन B5 का मिश्रण है, जो स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करता है और पोषण देता है। खास बात यह है कि यह बॉडी लोशन नॉन-ग्रीसी होता है, जिसे लगाने से स्किन पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है। यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा रेकमेंडेड बॉडी लोशन है, जो सल्फेट और पैराबेन फ्री है। तो इसे लगाने से आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।

    04
  • Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion

    वैसलीन का यह बॉडी लोशन भी आप लगा सकते हैं। यह काफी बढ़िया बॉडी लोशन है, जो आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेड और सॉफ्ट बनाए रखता है। इस बॉडी लोशन में प्रो सेरामाइड्स शामिल होता है, जो स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। आप इस बॉडी लोशन को लगाने के बाद बॉडी ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल मैन और वुमन दोनों कर सकते हैं। अगर आपकी ड्राय स्किन है, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खास बात यह है कि यह बॉडी लोशन नॉन-ग्रीसी है, जिसे लगाने पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है और स्किन भी ग्लोइंग बनती है।

    05

आपकी स्किन टाइप के अनुसार कौन-सा विकल्प बेहतर है?

स्किन टाइप

बॉडी ऑयल

बॉडी लोशन

बेहतर विकल्प

ड्राय स्किन

गहराई तक पोषण

स्किन फटने से बचाए

बॉडी ऑयल

ऑयली स्किन

अतिरिक्त तेल को बैलेंस करे

नॉन-ग्रीसी

बॉडी लोशन

नॉर्मल स्किन

नेचुरल ग्लो देता है

नमी बनाए रखे

दोनों उपयुक्त हैं

सेंसिटिव स्किन

स्किन को सूद करे

जलन व एलर्जी से बचाए

बॉडी लोशन

एजिंग स्किन

झुर्रियां कम करे

कम समय तक असर रहता है

बॉडी ऑयल

इन्हें भी पढ़ें: 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में क्या अंतर है?
    +
    बॉडी लोशन को पानी और ऑयल दोनों को मिलाकर बनाया जाता है, वहीं बॉडी ऑयल पूरी तरह से तेल से बना होता है, जो स्किन को अंदर तक पोषण देता है।
  • क्या बॉडी ऑयल ड्राय स्किन के लिए असरदार होता है?
    +
    अगर आप रोजाना बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी ड्राय स्किन को गहराई तक नमी दे सकता है।
  • क्या गर्मियों में बॉडी ऑयल लगा सकते हैं?
    +
    आप चाहे तो गर्मियों में बॉडी ऑयल लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे है कि आपका बॉडी ऑयल नॉन-ग्रीसी हो ताकि स्किन चिपचिपी न लगे।
  • क्या बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन दोनों एक साथ लगा सकते हैं?
    +
    आप चाहे तो बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल दोनों लगा सकते हैं, लेकिन पहले बॉडी लोशन लगाना चाहिए और फिर उसके ऊपर से बॉडी ऑयल लगा सकते हैं।