देशभर में 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस खास अवसर पर अपना मेकअप कुछ इस तरह से करना चाहती है कि लोग आपकी तारीफ करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि यहां आपको विस्तार से बताया जा रहा है कि Ganesh Chaturthi पर स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करना चाहिए और किन-किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लुक को खूबसूरत बनाया जा सकता है इन मेकअप प्रोडक्ट्स को सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इन उत्पादों को अपनी मेकअप लिस्ट में शामिल करना चाहती हैं, तो ब्यूटी बास्केट पर क्लिक करें।
गणेश चतुर्थी पर मेकअप कैसे करें?
मेकअप करना नहीं जानती हैं और गणेश उत्सव को लेकर परेशान हैं, यहां जाने कैसे करें आसानी से मेकअप?
- सबसे पहला स्टेप तो यही है कि आप अपने चेहरे को एक क्लीन्ज़र से धो लें ताकि चेहरा साफ हो जाएं।
- इसके बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं जो आपकी त्वचा के अनुरूप हो।
- मेकअप करने के लिए तीसरा स्टेप है कि प्राइमर लगाएं ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
- मेकअप करते समय कैरेक्टर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह चेहरे के दाग-धब्बों और रंगत की असमानता को छुपाने के लिए उपयोग किया जाता है।
- इसके बाद स्किन पर अच्छे से फाउंडेशन को लगाकर सेट कर लें।
- मेकअप करते समय आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुप जाएं।
- इसके बाद में आंखों पर आईशैडो लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लैंड करें साथ ही आंखों पर मस्कारा और लाइनर भी लगाएं, जिससे आंखों को बोल्ड लुक मिल सकें।
- इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद होंठों पर आउटफिट की मैचिंग या अपनी पसंद की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपका लुक और एन्हेंस हो सकें।
- मेकअप में सबसे जरूरी है हाइलाइटर और बल्श लगाएं जिससे आपका लुक कंप्लीट लगे।
- अंत में सबसे अहम मेकअप को सेट करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- ध्यान रहे कि मेकअप का लुक बिना महाराष्ट्रीयन बिंदी के कंप्लीट नहीं होता है, तो ये लगाना न भूलें।