Ganesh Chaturthi पर खुद से कैसे करें मेकअप? जानिए स्टेप बाय स्टेप टिप्स

Ganesh Chaturthi के शुभ अवसर पर लुक को दिखना चाहती हैं सुंदर, तो यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें ताकि आप लंबे समय तक खूबसूरत दिख सकें।
गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप
गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप

देशभर में 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस खास अवसर पर अपना मेकअप कुछ इस तरह से करना चाहती है कि लोग आपकी तारीफ करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि यहां आपको विस्तार से बताया जा रहा है कि Ganesh Chaturthi पर स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करना चाहिए और किन-किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लुक को खूबसूरत बनाया जा सकता है इन मेकअप प्रोडक्ट्स को सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इन उत्पादों को अपनी मेकअप लिस्ट में शामिल करना चाहती हैं, तो ब्यूटी बास्केट पर क्लिक करें।  

गणेश चतुर्थी पर मेकअप कैसे करें? 

मेकअप करना नहीं जानती हैं और गणेश उत्सव को लेकर परेशान हैं, यहां जाने कैसे करें आसानी से मेकअप?

  • सबसे पहला स्टेप तो यही है कि आप अपने चेहरे को एक क्लीन्ज़र से धो लें ताकि चेहरा साफ हो जाएं।
  • इसके बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं जो आपकी त्वचा के अनुरूप हो।
  • मेकअप करने के लिए तीसरा स्टेप है कि प्राइमर लगाएं ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। 
  • मेकअप करते समय कैरेक्टर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह चेहरे के दाग-धब्बों और रंगत की असमानता को छुपाने के लिए उपयोग किया जाता है। 
  • इसके बाद स्किन पर अच्छे से फाउंडेशन को लगाकर सेट कर लें। 
  • मेकअप करते समय आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुप जाएं। 
  • इसके बाद में आंखों पर आईशैडो लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लैंड करें साथ ही आंखों पर मस्कारा और लाइनर भी लगाएं, जिससे आंखों को बोल्ड लुक मिल सकें। 
  • इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद होंठों पर आउटफिट की मैचिंग या अपनी पसंद की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपका लुक और एन्हेंस हो सकें।
  • मेकअप में सबसे जरूरी है हाइलाइटर और बल्श लगाएं जिससे आपका लुक कंप्लीट लगे। 
  • अंत में सबसे अहम मेकअप को सेट करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। 
  • ध्यान रहे कि मेकअप का लुक बिना महाराष्ट्रीयन बिंदी के कंप्लीट नहीं होता है, तो ये लगाना न भूलें।

Top Three Products

  • Maybelline New York Liquid Foundation

    यह फाउंडेशन नेचुरल और मैट फिनिश प्रदान करता है, जो गणेश चतुर्थी पर मेकअप करने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह मैट लिक्विड फाउंडेशन सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फाउंडेशन सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा करता है क्योंकि यह SPF 22 के साथ आता है। इस फाउंडेशन ब्रांड में 18 अलग-अलर रंग उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी त्वचा के हिसाब से चुन सकती है। 

    01
  • Lakme Eyeconic Liquid Eye Liner

    यह Lakme आईकॉनिक आईकॉनिक आईलाइनर लंबे समय तक आंखों पर 24 घंटे तक टिक सकता है। काले रंग में आने वाला यह आईलाइनर 2025 की गणेश चतुर्थी पर आपके मेकअप को पूरा करने में मदद कर सकता है। यह वाटरप्रूफ आईलाइनर लंबे समय तक टिकने वाले फॉर्मूला के साथ आता है, जो स्मज प्रूफ होने के साथ-साथ ट्रांसफर प्रूफ भी है। यह मैट आईलाइनर आंखों को अल्ट्रा थिन, क्लासिक बोल्ड और ड्रामेटिक कैट आई लुक प्रदान करता है। 

    02
  • Swiss Beauty Pure Matte Creamy Lipstick

    यह Swiss Beauty लिपस्टिक सॉफ्ट मैट फिनिश प्रदान करती है, जिससे होंठों को बोल्ड लुक मिलता है। इसका क्रीमी फॉर्मूला होठों को लंबे समय तक मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। Ganesh Chaturthi पर स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने के लिए लिपस्टिक को शामिल किया जा सकता है। इस ब्रांडेड लिपस्टिक में 30 शेड्स उपलब्ध है, जिसमें बोल्ड से लेकर न्यूट्ल तक के रंग उपलब्ध है। 

    03

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • साल 2025 में गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी?
    +
    इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा और इसी दिन गणेश स्थापना की जाएगी। गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है, जो इस साल 6 सितंबर को पड़ रही है।
  • गणेश चतुर्थी पर मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
    +
    साल 2025 की गणेश चतुर्थी पर मेकअप करते समय अपने त्वचा के प्रकार और रंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
  • गणेश चतुर्थी 2025 पर मेकअप को लंबे समय तक कैसे टिकाएं?
    +
    गणेश चतुर्थी पर मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।