Ganesh Chaturthi 2025 पर बजट में सजाना है मंडप? तो देखें विकल्प

Ganesh Chaturthi 2025 के शुभ अवसर पर बप्पा का भव्य स्वागत करने का विचार कर रहे हैं, वो भी बजट के अंदर तो यहां देखें सजावटी सामानों की सूची।
गणेश चतुर्थी 2025 पर बजट में मंडप सजाने केे लिए डेकोरेशन उत्पाद

सालभर का इंतजार करने के बाद आखिरकार 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी मंडप को खूबसूरती के साथ सजाना चाहते हैं, तो यहां देखें बजट के अंदर मंडप को सजाने वाले विकल्प। इसके लिए मंडप के कोने में फूलों की माला, LED लाइट, अखंड दीये, टेबल और पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इस Ganesh Chaturthi मंडप की सजावट के लिए सामान्य और आकर्षक थीम भी रख सकते हैं जैसे इको-फ्रेंडली थीम, फ्लोरल थीम, ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन थीम जो बजट में गणेश चतुर्थी पर मंडप सजाने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। साज-सज्जा के ज्यादा विकल्पों को जानने के लिए यहां क्लिल करें। इन सजावटी सामान का इस्तेमाल करके मंडप को सुंदर और आकर्षक रूप दिया जा सकता है। 

  • Borosil Akhand Diya

    Borosil ब्रांड का यह अखंड दीया पीतल से बना है, जो काफी चमक प्रदान करता है। यह दीया उच्च गुणवत्ता वाले बोरोसिलेकट ग्लास से बना है, जो बार-बार इस्तेमाल करने पर भी नहीं टूटता है। गणेश चतुर्थी 2025 पर बजट के अंदर मंडप को सजाने के लिए यह अखंड दीया लंबे समय तक बार-बार जलने के बाद भी यह गर्म नहीं होता है। यह खुली लौ वाले दीये से अधिक सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल पंखा चालू होने पर भी किया जा सकता है। 

    01
  • SOLOBOLO Mandir Foldable Backdrop Stand for Ganpati

    SOLOBOLO का यह फोल्डेबल बैकड्रॉप स्टैंड गणेश चतुर्थी पर मंडप सजाने के लिए अच्छा हो सकता है। इस स्टैंड को बनाने में इंजीनियर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है। यह फोल्डेबल स्टैंड घर और ऑफिस में लगने वाले मंडप के लिए उपयुक्त है। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन समय और मेहनत की बचत करता है। यह पूजा स्टैंड विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त हो सकता है। 

    02
  • Abhaas 10 Pcs Indian Handmade Artificial Marigold Garland Flowers for Decoration

    Abhaas ब्रांड की यह माला 10 पीस के सेट में आती है, जिसमें 5 पीले और 5 नारंगी गेंदे की माला है। इन माला को बनाने में कॉटन और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इनका रखरखाव करना काफी आसान है। गणेश चतुर्थी 2025 पर मंडप को सजाने के लिए यह फूलों की माला 4.5-4.9 फीट लंबाई में आती है। यह गेंदे की माला दरवाजे, खिड़की और तोरण द्वार के लिए अच्छी हो सकती है। 

    03
  • One94Store Star Curtain LED String Lights

    One94Store ब्रांड की यह 12 सितारों वाली स्ट्रिंग लाइट है, जिसमें कुल 138 LED होती हैं। इस लाइट के तार को 100% कॉपर से बनाया गया है, जो लंबे समय तक चलाने के लिए उपयुक्त है। यह एलईडी लाइट इनडोर और आउटडोर दोनों तरह से उपयोग की जा सकती है। 2025 की गणेश चतुर्थी पर मंडप को सजाने के लिए इस स्ट्रिंग लाइट में 8 फ्लैश मोड मिलते हैं। वार्म व्हाइट रोशनी प्रदान करने वाली यह LED लाइट मंडप को आकर्षक बना सकती है। 

    04
  • Party Propz Ganpati Decoration Setup for Home

    Party Propz का यह पर्दा सेट उच्च गुणवत्ता वाले फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिसे घर में हाथ से धुला जा सकता है। यह पर्दा 4 फीट का है, जो गणेश चतुथी पर मंडप को सजाने के लिए उपयुक्त है। इसमें 11 पीस का सेट शामिल है, जिसमें 2 पीले नेट के पर्दे, 1 सफेद नेट के पर्दे, 1 फेयर LED लाइट, 2 आर्टिफिशियल मनी प्लांट के पत्ते, 2 गेंदे की माला, 2 हुंक और 1 रिबन शामिल है। 

    05

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गणेश चतुर्थी कब है?
    +
    हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को लदोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को शुरू होगा और इसी दिन गणेश स्थापना की जाएगी।
  • बजट में गणेश चतुर्थी 2025 पर मंडप सजाने के लिए किन चीजों का होना जरूरी है?
    +
    बजट के अंदर गणेश चतुर्थी 2025 पर मंडप सजाना चाहते हैं, तो टेबल, पर्दे, एलईडी लाइट्स, दीया और नकली फूलों की माला का होना बहुत जरूरी है।
  • गणेश चतुर्थी 2025 के लिए बजट अनुकूल मंडप बनाने के लिए मुख्य सामग्री क्या हैं?
    +
    गणेश चतुर्थी 2025 में मंडप सजाने के लिए कागज, कपड़ा और स्थानीय फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है।