आप भी सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण के बीच अपनी त्वचा को निखारने और मुलायम बनाने के लिए फेस सीरम लेना चाहते हैं, तो यहां आपको Foxtale, Garnier, Deconstruct, Pilgrim और Derma ब्रांड्स के विटामिन सी सीरम के बारे में बताया जा रहा है, जिनका उपयोग सभी प्रकार की त्वचा पर किया जा सकता है। इस विटामिन सी फेस सीरम में एस्कॉर्बिक एसिड होता है, जो त्वचा को निखारने, एक समान करने और काले दाग व धब्बों को कम करने में मदद करता है। त्वचा पर विटामिन सी Serum For Face का रोजाना उपयोग करने से त्वचा स्मूद, चमकदार और जवां दिखने गती है। ये कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे महीन झुर्रियों को कम किया जा सकता है। अगर आप भी बेदाग, रेडिएंट फ्री त्वचा पाना चाहते हैं, तो सही विटामिन C सीरम का चुनाव करना बेहद जरूरी है।
यहां आपको चेहरे के लिए सबसे बढ़िया विटामिन सी सीरम के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।