सनस्क्रीन हमारी स्किनकेयर का एक सबसे जरूरी हिस्सा होता है, लेकिन स्किन टाइप पता नहीं होने के कारण कुछ लोग गलत सनस्क्रीन का चुनाव कर लेते हैं। जिसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए यहां हम आपको टॉप 5 ऐसी सनस्क्रीन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट होती है। आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या फिर सेंसिटिव हो, हमने जिन सनस्क्रीन्स के बारे में यहां बताया है वह हर स्किन टाइप पर एक सामान असर करती है। ये सनस्क्रीन्स नॉन-ग्रीसी, हाइड्रेटिंग, मॉइश्चराइजिंग, फ्रेगरेंस-फ्री और डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड हैं। नीचे हमने इन सनस्क्रीन्स के 5 विकल्पों की जानकारी विस्तार से दी है, जिसमें से आप अपने एक सही विकल्प चुन सकते हैं और अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
वहीं अगर आप स्किन केयर के अलावा बॉडी केयर, मेकअप प्रोडक्ट्ड और हेयर केयर की जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।