तैलीय त्वचा वाले लोगो के साथ काफी दिक्कत होती है कि जब भी वो अपने चेहरे पर हाथ लगाते है उनकी उंगली पर तेल जैसी चिप चिप आ जाती है। वैसे तो जिन महिलाओं और पुरुषों की ऑयली त्वचा होती है उन्हें चेहरे पर हर समय तेल रहता है लेकिन मानसून के वक्त वातावरण में नमी और उमस ज्यादा होने की वजह से यह दिक्कत अक्सर बढ़ जाती है। ऐसे में क्या आप मानसून में इस Oily Skin की समस्या का हल देख रहे हैं? तो आप एक बार अपना साधारण फेस वॉश - फेस क्लींजर से बदलकर देख सकते हैं। अब आपके मन में सवाल तो आया होगा होंगे कि फेस वॉश और क्लींजर में फर्क क्या होता है? फेस वॉश सिर्फ चेहरे को साफ करता है लेकिन क्लींजर चेहरे से गंदगी हटाने के साथ त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। वहीं, क्लींजर फेस वॉश की तुलना में जेंटल फॉर्मुला से तैयार होते हैं। यहां आपके लिए भरोसेमंद ब्रांड्स के Face Cleanser लिस्ट किए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। मानसून के मौसम में अपने ग्लैम और ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए क्लींजर के विकल्प देख सकते हैं।
कौन से ब्रांड्स के फेस क्लींजर तैलीय त्वचा के लिए मिल जाएंगे?
मानसून के दौरान क्या आप बार-बार अपना चेहरे धोकर थक गए हैं? क्या आप बढ़ती तैलीय त्वचा की समस्या का हल करने के लिए बढ़िया ब्रांड के फेस क्लींजर देख रहे हैं? तो आप कुछ प्रमुख ब्रांड में से एक का उपयोग कर सकते हैं। ये चेहरे से तेल को कम करने में मदद कर सकते हैं और साथ त्वचा को साफ व हइड्रेट करने के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं। यह एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है जिसके लिए मार्केट में कई ब्रांड्स मौजूद हैं। क्या आप अपने लिए भरोसेमंद और यूजर्स द्वारा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स की तलाश में हैं? तो आप सेटाफिल, मिनिमलिस्ट, डॉट एंड की, द डर्मा को और मैककैफीन के विकल्प अपने लिए देख सकते हैं। इनके खास तैलीय त्वचा के लिए आपको फेस क्लींजर मिल जाएंगे जिनके रेगुलर इस्तेमाल से आप चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त तेल को कम कर सकते हैं। वहीं, इनके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम होने के साथ ग्लो भी कर सकती है।
Cetaphil Face Cleanser
सेटाफिल ब्रांड द्वारा बताया गया है कि यह डेली फेस वॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्लींजर तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए उपयोगी हो सकता है। यह एक जेंटल फोम वाला फेस क्लींजर है जिसे 18 या उससे ज्यादा उम्र वाले लोग लदा सकते हैं। यह लिक्विड फॉर्मुला के साथ तैयार किया गया है जो कि चेहरे पर खुजली और रूखापन को कम करने में मदद कर सकता है। इसे अपने मानसून में तैलीय त्वचा के लिए स्किनकेयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। इसका pH स्तर बैलेंस्ड है और इससे चेहरा धोने के बाद ड्राइनेस की दिक्कत नहीं आती है। इसमें नियासिनमाइड और ग्लीसरीन जैसे तत्व मिलते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट कर सकते हैं। इसमें लगाने से कोई एलर्जी संबंधित दिक्कत नहीं होगा। इसके अलावा यह तेल, साबुन और पैराबेन मुक्त क्लींजर है।
01
Minimalist Face Cleanser
मिनिमलिस्ट ब्रांड की 100 ग्राम की बोतल है जिसे पुरुष और महिला दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा पर दो काम करने के लिए तैयार किया गया है एक तो चेहरे पर तेल और मुंहासे उत्पन्न होने से रोकने में मददगार हो सकता है। इसमें LHA नामक तत्व होता है जो बाहरी त्वचा पर मौजूद होकर त्वचा को मुलायम बनाते हैं। वहीं, सैलिसिलिक एडिस की वजह से तेल उत्पन्न नहीं होता है। यह Cleanser For Face को डाइड्रेट करने के लिए इसमें विटामिन B की खूबी भी मिलती है। यह ऑयली से लेकर कॉम्बिनेशन प्रकार वाली त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है। यह डॉक्टर द्वारा प्रमाणित है तो यह रोजाना इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हो सकता है।
02
Dot & Key Face Cleanser
डॉट एंड की ब्रांड का यह जेल फॉर्मुला वाला फोमिंग फेस क्लींजर है जिसके उपयोग से चेहरे पर अच्छे-खासे झाग उत्पन्न होते हैं। Monsoon के मौसम में पुरुष और महिला दोनों को ही तैलीय त्वचा की समस्या हो सकती है ऐसे में इसे प्रोडक्ट को दोनों रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चेहरे के साथ गले पर भी गला कर 30 सेकेंड के लिए मसाज करना चाहिए। यह फेस वॉश सीवुड एक्सट्रेक्ट युक्त है तो पोर्स को कम करने के साथ अतिरिक्त तेल को भी कम करने में मददगार हो सकता है। इसको दिन और रात में इस्तेमाल करने के लिए ब्रांड द्वारा बताया गया है। यह चेहरे को डाइड्रेट करके साफ और चमकदार दिखाने में मदद कर सकता है।
03
The Derma Co Skin Cleanser
जिन लोगों ने चेहरे पर साबुन लगाना छोड़ दिया है उन्हें फेस वॉश में भी साबुन के तत्व नहीं चाहिए होते हैं ऐसे में डर्मा को का यह फेस क्लींजर साबुन मुक्त है। इसके उपयोग के बाद चेहरा रूखा नहीं पड़ता है। मेकअप लगे हुए चेहरे पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है यह पूरी तरह से मेकअप को साफ कर देगा। यह 0.1% सैलिसिलिक एसिड और नियासिनमाइड तत्व से तैयार हुआ है। इस Face Cleanser for Oily Skin को तैलीय के अलावा नॉर्मल, ड्राई और कॉम्बिनेशन त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है कि यह आपके चेहरे को 24 घंटे के लिए हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है। यह सुरक्षित है और ब्रांड द्वारा दावा किया गया है कि इसे कुछ दिन में उपयोग में लेने से ही अच्छा असर देखने को मिल सकता है।
04
mCaffeine Coffee Foaming Face Cleanser
मैककैफीन के इस फेस क्लींजर को आप तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा पर से तेल को कम कर सकता है। यह खास गर्म और नमी वाले मौसम के लिए तैयार किया गया है तो मानसून में तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। यह चेहरे पर गर्म्स वगैरह को भी हटाता है और 99.9% तक मुंहासे जैसी दिक्कत को रोक सकता है। इसे महिला और पुरुष अपने रोजाना के उपयोग में शामिल कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह SPF PA+++ सुरक्षा के साथ मिलता है यानी यह आपको सूरज की किरणों से सुरक्षित रख सकता है। इसमें कॉफी और कैफीन त्वचा को साफ और तजा रखने में मदद करना है। विटामिन E मुंहासों को नियंत्रित करता है, दालचीनी (सिनामन) अधिक तेल को और बादम का तेल त्वचा को मुलायम बनाने का काम कर सकता है।
05
मानसून के समय किस प्रकार के फेस क्लींजर तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकते हैं?
क्या आपको जेल, क्रीम, ऑयल, फोमिंग, क्ले और माइसेलर जैसे क्लींजर के आगे समझ नहीं आ रहा कि किस प्रकार का तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त है और कौन सा नहीं? क्या मानसून में ऑयली त्वचा वालें लोग सामान्य प्रकार का उपयोग कर सकते हैं या उस दौरान कुछ अलग क्लींजर ट्राई करना होगा? ऐसे सभी सवालों का जवाब यहां मिल जाएगा। दरअसल, बारिश के मौसम में उमस और वातावरण में नमी ज्यादा बढ़ जाती है जिस वजह से चेहरे की चिपचिप भी बढ़ सकती है। ऐसे में Oily Skin वाले लोगों के लिए आमतौर पर, सामान्य और मानसून के समय भी फोम और जेल फॉर्मुला वाले क्लींजर उयुक्त हो सकते हैं। फोम वाले Cleaner for Face ऑयली त्वचा के लिए लोकप्रिय विकल्प माने जा सकते हैं। वहीं, जेल क्लींजर पानी आधारित होते हैं जो कि गंदगी और तेल को चेहरे से साफ कर सकते हैं। प्रकार के अलावा इस मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोग सैलिसिलिक एसिड, नियासिनमाइड, हाईऐल्युरोनिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और विटामिन C जैसे जरूरी तत्वों वाले क्लींजर अपने लिए देख सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।