टॉप ब्रांड्स पिंपल क्रीम जो ऑयली स्किन पर दिखा सकते हैं तेज असर

क्या आपकी भी ऑयली स्किन है और पिंपल की समस्या है? तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध टॉप ब्रांड्स के पिंपल रिमूवल क्रीम की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है।
ऑयली स्किन के लिए टॉप ब्रांड्स की पिंपल रिमूवल क्रीम
ऑयली स्किन के लिए टॉप ब्रांड्स की पिंपल रिमूवल क्रीम

आजकल अधिकतर लोगों को पिंपल की समस्या रहती है और खासकर ऑयली स्किन वालों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में एक सही पिंपल रिमूवल क्रीम बहुत जरूरी हो जाता है। तो अगर आप भी अपनी ऑयली स्किन के लिए एक अच्छी पिंपल हटाने वाली क्रीम ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 टॉप ब्रांड्स की पिंपल रिमूवल क्रीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन पर असरदार हो सकती है। इसी के साथ यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिन्हें ज्यादातर पिंपल की समस्या रहती है। वहीं अगर आपको पिंपल के अलावा हेयरफॉल, ग्लोइंग स्किन या स्किन केयर से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।

पिंपल से बचने के लिए आसान टिप्स

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि पिंपल की समस्या अधिकतर लोगों में देखने को मिलती है। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके इस समस्या से बचा जा सकता है। यहां हमने 5 ऐसे टिप्स बताए हैं, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं जिन्हें अक्सर चेहरे पर पिंपल की समस्या रहती है।

क्रमांक 

आसान टिप्स 

विवरण

1.

चेहरा दिन में 2 से 3 बार धोएं  

ऑयली स्किन पर धूल, पसीना जल्दी जमा हो जाता है। इसलिए हल्के फेसवॉश से चेहरा दिन में 2 से 3 बार धोना चाहिए। इससे पोर्स साफ रहते हैं और पिंपल होने की संभावना कम रहती है।

2.

हाथों से चेहरा बार-बार छूने से बचें  

कुछ लोगों को बार-बार चेहरा छूने की आदत होती है, लेकिन यह नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि बार-बार चेहरा छूने से हाथों की गंदगी और बैक्टीरिया स्किन पर पहुंचते हैं, जिससे पिंपल हो सकते हैं।

3.

हेल्दी डाइट लें  

ज्यादा तला-भुना या जंक फूड खाने से भी पिंपल की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए जितना हो सकता है हरी सब्जियां, फल, सलाद और पानी ज्यादा पीना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है।

4.

सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें  

सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी पिंपल की समस्या को कम करने में मददगार होता है। ऑयली स्किन वालों को ऑयल-फ्री या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और पिंपल की समस्या कम होती है।

5.

तनाव को कम करें और समय पर सोएं  

आजकल ज्यादातर लोगों को देर रात तक जगने की आदत है। ऐसे में नींद की कमी और तनाव के कारण हार्मोन असंतुलन हो जाते हैं, जिससे पिंपल सकते हैं।

ऊपर हमने जिन आसान टिप्स के बारे में आपको बताया है वह आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं, लेकिन अगर आपके चेहरे पर पिंपल की समस्या ज्यादा है और आप उसे कम करने के लिए पिंपल रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां हमने आपको टॉप 5 ब्रांड्स पिंपल क्रीम के बारे में बताया है, जिन्हें आप चाहे तो अपने लिए चुन सकते हैं।

Top Five Products

  • Jovees Herbal Anti Acne & Pimple Cream For Reduced Acne

    यह क्रीम ऑयली, सेंसिटिव और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए खासतौर पर बनाई गई है। यह क्रीम काफी लाइटवेट होती है, जो स्किन में जल्दी समा जाती है और इसका ऑयल-फ्री फॉर्मूला स्किन पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होने देता है, जिससे स्किन दिनभर फ्रेश लगती है। इस पिंपल क्रीम में हर्बल इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं, जो दाग-धब्बों को हल्का करने में मददगार साबित हो सकते हैं और नेचुरल क्लियर स्किन दे सकता है। यह क्रीम पिंपल के कारण बनने वाले बैक्टीरिया और ऑयल को भी कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं। यही नहीं यह क्रीम स्किन को पोषण देती है, जिससे पिंपल दोबारा होने की संभावना कम रहती है।

    खूबियां

    • यह पिंपल क्रीम डार्क स्पॉट्स और पिंपल के निशानों को हल्का करने में भी मदद करती है, जिससे चेहरा स्मूद और ब्राइट दिखाई देता है।
    • इस पिंपल क्रीम की खास बात यह है कि यह केमिकल-फ्री है, जिससे स्किन पर किसी तरह की एलर्जी भी नहीं होती है।

    यूजर्स रिव्यू

    ''यह एक ठीक-ठाक पिंपल क्रीम है। पिंपल को जाने में कुछ दिन लगते हैं, लेकिन पिंपल को फूटने से रोकने के लिए कुछ नहीं करता।''

    ''इस क्रीम से मेरे पिंपल्स और काले धब्बे कम हो रहे हैं। मैं इसे पिछले साल से इस्तेमाल कर रही हूँ।''

    01
  • Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream

    यह एक हर्बल बेस्ड पिंपल क्रीम है, जिसे खासतौर पर एक्ने कंट्रोल और स्पॉट को कम करने के लिए बनाया गया है। यह क्रीम 100% बॉटेनिकल एक्सट्रैक्ट्स से बनी है यानी इस क्रीम में कोई हानिकारक केमिकल्स नहीं है। यही कारण है कि यह क्रीम ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इस क्रीम विंटर ग्रीन ऑयल, दारुहल्दी और नीम जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पिंपल को जल्दी हटाने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह क्रीम स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है, जिससे पिंपल वापस आने और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है। अगर आप इसे रोजाना थोड़ी मात्रा में लगाते हैं, तो यह पिंपल और पिंपल से होने वाले दाग-धब्बों को कम कर सकता है।

    खूबियां

    • यह क्रीम हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है।
    • यह क्रीम स्किन के दाग-धब्बों और ब्लेमिशेज को भी धीरे-धीरे कम करती है।

    यूजर्स रिव्यू

    ''कमाल का असर करता है। मैंने मिनिमलिस्ट, सिंपल, सेटाफिल जैसे कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी से भी मेरे मुँहासे ठीक नहीं हुए। इस क्रीम से काम चल गया।

    ''मैंने इसके 8 बॉक्स इस्तेमाल किए हैं, यह मुंहासे कम करने के लिए अच्छा है, 2-3 दिनों में काम करता है, थोड़ी खुजली होती है लेकिन ठीक काम करता है।''

    02
  • Panchkruti Anti Acne Cream for Pimples & Acne Marks

    यह एक एडवांस फॉर्मूला वाली पिंपल क्रीम है, जिसे खासतौर पर पिंपल, एक्ने मार्क्स और स्कार्स की समस्या को कम करने के लिए बनाया गया है। इस क्रीम में 0.2% सैलिसिलिक एसिड, मंडेलिक एसिड और दालचीनी जैसी सामाग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को अंदर तक साफ करता है और स्किन को हेल्दी बनाता है। यह क्रीम पोर्स को क्लीन करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। वहीं इसमें मौजूद AHA स्किन पर हार्श नहीं करता है और धीरे-धीरे पिंपल और उसके दाग-धब्बों को कम करता है। इस क्रीम में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं, जो स्किन से पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म करता है, जिससे दोबारा पिंपल होने की समस्या कम रहती है। 

    खूबियां

    • यह क्रीम लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी टेक्सचर में आती है, जो स्किन पर चिपचिपाह नहीं छोड़ती है।
    • पिंपल को कम करने के अलावा यह क्रीम स्किन को स्मूद बनाने में भी मदद करती है।

    यूजर्स रिव्यू

    ''मैंने कई प्रोडक्ट आज़माए हैं, लेकिन यह एंटी एक्ने क्रीम जैसा कोई प्रोडक्ट नहीं मिला। सभी को यह क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए।''

    ''मुँहासे कम करने के लिए बहुत अच्छी क्रीम है। पैसे वसूल है।''

    03
  • Khadi Rishikesh Herbal Acne Pimple Cream For Remove Acne Pimple

    यह एक हर्बल बेस्ड पिंपल क्रीम है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें अक्सर पिंपल की समस्या रहती है। यह क्रीम पूरी तरह से नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी होती है, जिससे स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह पिंपल पर धीरे-धीरे असर दिखाती है। इस क्रीम में हर्बल एक्सट्रैक्ट्स और नेचुरल ऑयल्स मौजूद होते हैं, जो स्किन में अंदर तक जाकर पिंपल्स और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे स्किन साफ होती है और दोबारा पिंपल होने की संभावना कम रहती है। इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर रेडनेस और इर्रिटेशन भी कम हो सकती है।

    खूबियां

    • इस क्रीम में मौजूद हर्बल गुण स्किन को पोषण देते हैं और स्किन को स्मूद बनाने में मदद करते हैं। 
    • यह क्रीम नॉन-ग्रीसी टेक्सचर में आती है, जिससे यह स्किन में जल्दी समा जाती है और चेहरा दिनभर फ्रेश लगता है। 

    यूजर्स रिव्यू

    • फिलहाल, यूजर्स ने इस क्रीम पर रिव्यू नहीं दिए हैं। लेकिन इस क्रीम को यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है।
    04
  • Khadi Organique Anti Acne Pimple Cream Neem

    यह क्रीम पिंपल और उससे होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए तैयार की गई है। इसमें नीम और तुलसी जैसे शक्तिशाली हर्बल इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं, जो स्किन को गहराई तक पोषण देते हैं और पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इससे पिंपल दोबारा आने की संभावना कम रहती है। अगर इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो इससे रेडनेल, जलन और सूजन कम हो सकती है। यह क्रीम स्क्रीन से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है, जिससे डस्ट और ऑयल जमा होकर पिंपल होने से रोकते हैं। यह क्रीम हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त मानी जाती है।

    खूबियां

    • यह क्रीम हल्की और नॉन-ग्रीसी टेक्सचर में आती है, जिससे स्किन पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती है और स्किन दिनभर फ्रेश लगती है।
    • यह पिंपल क्रीम स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है।

    यूजर्स रिव्यू

    • अभी तक यूजर्स ने इस क्रीम पर अपना रिव्यू नहीं दिया है। हालांकि, इस क्रीम को यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग दी गई है।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या पिंपल रिमूवल क्रीम से साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
    +
    देखिए अगर आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से पिंपल क्रीम नहीं चुनते हैं, तो आपको स्किन खुजली, ड्रायनेस और रेडनेस जैसी दिक्कत हो सकती है। इसलिए चेहरे पर कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
  • क्या पिंपल क्रीम से दाग-धब्बे भी हटते हैं?
    +
    कुछ पिंपल क्रीम में सैलिसिलिक एसिड और टी ट्री ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स शामिल होते हैं, जो पिंपल को नाम केवल कम करने में मदद करते हैं, बल्कि इससे दाग भी हल्के हो सकते हैं।
  • पिंपल क्रीम कितनी बार लगानी चाहिए?
    +
    आप दिन में 1 से 2 बार पिंपल क्रीम लगा सकते हैं। अगर आप इससे अधिक बार क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन ड्राय हो सकती है।