Delhi-NCR: 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें: दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से 8 की मौत, आनंद विहार के एक अस्पताल में लगी आग
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई घटनाएं हुईं। जैतपुर में दीवार गिरने से आठ लोगों की दुखद मौत हो गई जिनमें तीन बच्चियां शामिल हैं। आनंद विहार के एक अस्पताल में आग लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने मोहल्ला क्लीनिक के संविदा कर्मचारियों को हटाने से पहले नोटिस देने का आदेश दिया। भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए शनिवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। सबसे बड़ा हादसा जैतपुर में हुआ, जहां भारी बारिश के बाद एक दीवार गिर गई। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, आनंद विहार इलाके में कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लग गई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने मोहल्ला क्लिनिक के किसी भी संविदा कर्मचारी को हटाने से पहले दो महीने का नोटिस देने का आदेश दिया। इसी तरह दिल्ली-एनसीआर की 6 बड़ी खबरें पढ़िए:
दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के बाद गिरी दीवार; तीन बच्चियों समेत 8 की मौत
दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर के हरिनगर गांव में बारिश के कारण एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से दो बच्चों समेत आठ लोग दब गए। जिसमें तीन बच्चियों समेत 8 लोगों की दुखद मौत हो गई। प्लाट के अंदर झुग्गियां बनी हुई थीं जिनके ऊपर मलबा गिरा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर...)
आनंद विहार के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, एक की मौत; 10 घायल
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार स्थित कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में एक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। मरीजों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आग पर काबू पा लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
मोहल्ला क्लीनिक के संविदाकर्मियों को हटाने से पहले देना होगा नोटिस
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि मोहल्ला क्लीनिक के किसी भी संविदा कर्मचारी को 31 मार्च 2026 से पहले हटाने से पहले दो महीने का नोटिस देना होगा। यह आदेश फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों की याचिका पर आया जिन्होंने हटाने की शिकायत की थी। सरकार ने कहा है कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों के साथ हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर
दिल्ली और एनसीआर में रक्षाबंधन के साथ भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नोएडा फरीदाबाद और गुरुग्राम में सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा जिसके चलते एअर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी। कई इलाकों में जलभराव से हालात गंभीर हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
वसंत कुंज में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा 15 मीटर तक धंसा, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार खोदाई क्षेत्र में फुटपाथ का लगभग 10-15 मीटर हिस्सा धंसा है। सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएमआरसी यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को सुचारू रखने का प्रयास कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर...)
अपहरण और हत्या में वॉन्टेड हथौड़ा गैंग का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद फरीदाबाद से गिरफ्तार
बल्लभगढ़ में क्राइम ब्रांच सेंट्रल और हथौड़ा गैंग के सदस्य भारत उर्फ भालू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भालू ने सुमेर नागर की हत्या का प्रयास किया था। मुठभेड़ में भालू के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हत्या के प्रयास अपहरण और लूट के पांच मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किए। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।