Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण और हत्या में वॉन्टेड हथौड़ा गैंग का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद फरीदाबाद से गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में क्राइम ब्रांच सेंट्रल और हथौड़ा गैंग के सदस्य भारत उर्फ भालू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भालू ने सुमेर नागर की हत्या का प्रयास किया था। मुठभेड़ में भालू के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हत्या के प्रयास अपहरण और लूट के पांच मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किए।

    Hero Image
    अपराध: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान हथौड़ा गैंग के आरोपित के पैर में मारी गोली, गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम और हत्या करने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित के बीच आईएमटी में आगरा नहर के सोतई पुल पर मुठभेड़ हो गई।

    इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित के पैर में गोली मारी। जिसका बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

    एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने बताया कि भारत उर्फ भालू निवासी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कचेड़ा गांव का रहने वाला है।

    वह बल्लभगढ़ फ्रेंड्स काॅलोनी में रहता है। आठ अगस्त की रात को सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम आईएमटी में गश्त कर रही थी।

    तभी किसी मुखबिर ने पुलिस को बताया कि भारत उर्फ भोलू ने कुछ दिन पहले अपने हथौड़ा गैंग के साथियों के साथ मिल कर तिगांव के रहने वाले सुमेर नागर को जाने से मारने की कोशिश की थी।

    आरोपित के खिलाफ तिगांव थाने में मामला दर्ज है। इस मामले में अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्य आरोपित भालू इस मामले में फरार चल रहा है।

    वह बाइक पर सवार होकर आगरा नहर सोतई पुल से होकर मच्छगर जाएगा। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पुलिस विभाग ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

    किसी घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सोतई पुल पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस की नाकेबंदी को देख कर वह बाइक पर वापस भागने लगा।

    पुलिस टीम ने उसे रोकने के लिए पीछा किया तो वह अनियंत्रित होकर गिर गया। आरोपित ने पुलिस पर गोली चलाई। जो बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

    उपनिरीक्षक राज सिंह ने आरोपित को रुकने के लिए चेतावनी भी दी। आरोपित के गोली चलाने और न रुकने पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जो आरोपित के दाहिने पैर में लगी।

    आरोपित का बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ थाना सदर पुलिस में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    एसीपी दहिया ने बताया कि आरोपित के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, अपहरण, हत्या के प्रयास व लूट के पांच मामले दर्ज है। उससे मौके पर पुलिस ने एक तमंचा, चार खाली खोल, दो जिंदा रौंद, एक बाइक बरामद की है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में अवैध प्लॉटिंग पर शिकंजा, बिल्डरों पर होगी कार्रवाई! विभाग ने प्रॉपर्टी डीलरों को जारी किया नोटिस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें