फरीदाबाद में अवैध प्लॉटिंग पर शिकंजा, बिल्डरों पर होगी कार्रवाई! विभाग ने प्रॉपर्टी डीलरों को जारी किया नोटिस
फरीदाबाद में बिना लाइसेंस प्लॉट बेचने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर योजनाकार विभाग ने ऐसे बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस जारी किया है। बिल्डरों से बेचे गए प्लॉटों का हिसाब मांगा गया है। अधिकारी यजन चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे बिना लाइसेंस वाली जगहों पर निवेश न करें।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में कई बिल्डर ऐसे हैं जिन्हें अपने नए प्रोजेक्ट के लिए नगर याेजनाकार विभाग से लाइसेंस नहीं मिला है और वह धड़ल्ले से प्लॉट बेचने में लगे हुए हैं। बिना जांच पड़ताल के प्लॉट लेने वाले लोग बाद में पछताते हैं और पुलिस व विभाग को शिकायत देते हैं। इसलिए अब इस मामले पर जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट विभाग ने संज्ञान लिया है।
ऐसे बिल्डरों व उनकी शह पर प्रोजेक्ट के प्लॉट बेच रहे प्रापर्टी डीलरों को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को इन सभी को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय में बुलाया है। जिला नगर योजनाकार एन्फाेर्समेंट यजन चौधरी ने बताया कि बिल्डरों से यह पूछा जाएगा कि उन्होंने किस प्राेजेक्ट में कितने प्लॉट बेचे हैं और इनसे कितना पैसा आया है।
उनसे लाइसेंस भी मांगा जाएगा। जो जवाब मिलेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें बिल्डर सेक्टर-108, 110, 139 में प्लॉटिंग कर रहे हैं। यहां जमीन खरीदने का भी दावा किया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे हैं ठगी के मामले
जिले में कई बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने लाइसेंस मिले बिना ही प्रस्तावित सेक्टर में प्लॉट बेच दिए। लोगों ने प्लॉट खरीद लिए लेकिन बाद में ऐसे लोग धक्के खा रहे हैं। ताजा मामला डब्ल्यूटीसी बिल्डर का है। इसने दो हजार से अधिक लोगों से पैसे ले लिए लेकिन इन लोगों को न तो प्लॉट मिला और न ही पैसा वापस मिला। क्योंकि जिस प्राेजेक्ट की एवज में प्लॉट देकर पैसा लिया गया था, उसे लाइसेंस नहीं मिला। यह प्रक्रिया अभी लंबित है। अब इस बिल्डर के सताए लोग आए दिन धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं निकल पा रहा है। विभिन्न थानों में मामले भी दर्ज कराए गए हैं।
कमीशन के चक्कर में डीलर लगे प्लॉट बिकवाने में
दरअसल बिल्डर अपनी प्लॉटिंग को सफल बनाने के लिए प्रापर्टी डीलरों का सहारा लेते हैं। इसके लिए उन्हें मोटा कमीशन दिया जाता है। इसलिए प्रापर्टी डीलरों को भी मतलब नहीं होता कि बिल्डर को लाइसेंस मिला है या नहीं, वह तो बेचारी आम जनता को लुभावने वादे कर देता है और पूरी गारंटी तक ले लेता है। डीलर इंटरनेट मीडिया व पंफलेट्स के माध्यम से खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। झूठे वादे किए जा रहे हैं।
अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि लोगों को भी जागरूक होना होगा। ऐसी जगह अपनी जमा पूंजी न फंसाए जहां लाइसेंस मिला ही नहीं है। बाद में उनका पैसा फंस जाएगा तो परेशानी होगी। प्लॉटिंग की पूरी जांच-पड़ताल कर लें। इस तरह की शिकायतें लगातार उनके पास आ रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह प्री लाचिंग वाले मामले में सबूत दे सकते हैं ताकि बिल्डर व डीलरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।