Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद की मंडी में गाय के साथ शर्मनाक हरकत... बुजुर्ग पर लगा घिनौना आरोप, वीडियो पुलिस के पास पहुंचा

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गाय के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। आरोपित की पहचान शकुर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और वीडियो की जांच कर रही है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    आरोपित के खिलाफ गाय के साथ गलत हरकत करने का मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डबुआ सब्जी मंडी से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    बृहस्पतिवार की रात मंडी में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गाय के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगा है। यह घटना तब सामने आई जब एक शख्स ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया।

    सूत्रों के मुताबिक आरोपित की पहचान शकुर अंसारी नाम के बुजुर्ग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मंडी में बैठी एक गाय के साथ गलत हरकत कर रहा था।

    इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी, जिस पर उसने आरोपित बुजुर्ग का गंदी हरकत करते हुए वीडियो बना लिया।

    वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैलते ही इलाके में गुस्से का माहौल बन गया। कुछ ही देर में सामाजिक संगठनों के लोग मंडी में पहुंच गए और इस कृत्य की कड़ी निंदा की।

    उन लोगों का कहना है कि यह सिर्फ कानून के खिलाफ नहीं बल्कि इंसानियत और आस्था के लिए भी अपमानजनक है। लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

    डबुआ थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से समाज में गलत संदेश जाता है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पालतू Husky को अपनी कार में बैठाकर युवक हो गए रफूचक्कर... फिर कुत्ते के मालिक ने जो किया, वो कर देगा हैरान