Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों के साथ हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर; सांसदों का घर हुआ पानी-पानी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    आज दिल्ली और एनसीआर में रक्षाबंधन के साथ भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नोएडा फरीदाबाद और गुरुग्राम में सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा जिसके चलते एअर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी। कई इलाकों में जलभराव से हालात गंभीर हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन पर भारी बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज दिल्ली और एनसीआर समेत देशभर में रक्षाबंधन का त्योहरा मनाया जा रही है। पर वहीं दसूरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। जिस कारण से वाहन रफ्तार भरते नहीं बल्कि रेंगते नजर आए। इसी कारण से जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। मूसलाधार बारिश का कहर ना सिर्फ सड़क यातायात पर पड़ा बल्कि इसका असर हवाई उड़ानों पर भी देखा गया। बारिश के चलते 180 उड़ाने प्रभावित हुई हैं।

    एअर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है। कृपया हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति यहां देखें: http://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html और धीमी गति से चलने वाले यातायात की संभावना के कारण हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें।

     वहीं पर इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यात्रियों से अपील करते हुए लिखा- दिल्ली यात्री, ध्यान दें। आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण, दिल्ली भर में कई सड़कें अवरुद्ध हैं या धीमी गति से चल रही हैं।

    कृपया अतिरिक्त समय लें, हो सके तो कोई दूसरा रास्ता चुनें, और हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। हमारी टीमें आपकी यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और आपकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं। आपके निरंतर विश्वास और धैर्य के लिए धन्यवाद।

    इसी को देखते हुए एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से फ्लाइट पकड़ने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। दिल्ली में जलभराव से हालात बद से बदतर हो गए हैं।

    बीडी मार्ग पर लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के फ्लैट हैं। यहां नर्मदा अपार्टमेंट के ठीक सामने जलभराव हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।