Delhi Metro: वसंत कुंज में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा 15 मीटर तक धंसा, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार खोदाई क्षेत्र में फुटपाथ का लगभग 10-15 मीटर हिस्सा धंसा है। सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएमआरसी यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को सुचारू रखने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत कुंज स्थित मसूदपुर फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। फ्लाईओवर के पास बैरिकेड लगाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
डीएमआरसी के मुताबिक मसूदपुर फ्लाईओवर के पास मेट्रो के खोदाई वाले क्षेत्र में फुटपाथ का लगभग 10 से 15 मीटर का हिस्सा धंस गया है। किसी भी व्यक्ति या सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई
एहतियात के तौर पर मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास की सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। डीएमआरसी दिल्ली यातायात पुलिस के साथ समन्वय कर रही है ताकि यातायात सुचारू रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।