Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: वसंत कुंज में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा 15 मीटर तक धंसा, पुलिस ने की बैरिकेडिंग

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार खोदाई क्षेत्र में फुटपाथ का लगभग 10-15 मीटर हिस्सा धंसा है। सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएमआरसी यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को सुचारू रखने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    वसंत कुंज में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत कुंज स्थित मसूदपुर फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो लाइन का एक हिस्सा धंस गया। फ्लाईओवर के पास बैरिकेड लगाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। 

    डीएमआरसी के मुताबिक मसूदपुर फ्लाईओवर के पास मेट्रो के खोदाई वाले क्षेत्र में फुटपाथ का लगभग 10 से 15 मीटर का हिस्सा धंस गया है। किसी भी व्यक्ति या सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

    सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई

    एहतियात के तौर पर मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास की सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। डीएमआरसी दिल्ली यातायात पुलिस के साथ समन्वय कर रही है ताकि यातायात सुचारू रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Delhi Fire News: आनंद विहार के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, एक की मौत; 10 घायल