Move to Jagran APP

Auto News Roundup: अमेरिका में Ford करेगी 15 लाख गाड़ियों को रिकॉल, एक अप्रैल से लागू होगा BS6 फेज II नियम

Auto News Roundup अगर आप भी अपने लिए एक नई सुपर बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारत में सबसे अधिक पॉपुलर बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। वहीं अमेरिका में फोर्ड अपनी 15 लाख गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया।(जागरण फोटे)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sat, 18 Mar 2023 08:30 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 08:30 PM (IST)
Auto News Roundup: अमेरिका में Ford करेगी 15 लाख गाड़ियों को रिकॉल, एक अप्रैल से लागू होगा BS6 फेज II नियम
Auto News Roundup: अमेरिका में फोर्ड करेगी 15 लाख गाड़ियों को रिकॉल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto News Roundup: जब आप दिनभर के काम के बाद शाम में खबरों की ओर रुख करते हैं तो हर एक खबर तक पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए आज पुरे दिन में ऑटो सेक्टर में क्या कुछ हुआ उसे एक ही खबर में लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं एक -एक करके।

loksabha election banner

सीनएजी पावरट्रेन के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कितनी दमदार

लंबे इंतजार के बाद मार्केट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत में Maruti Suzuki Brezza CNG को लॉन्च कर दिया है। सीनएजी पावरट्रेन के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है।ब्रेजा मारुति की कामयाब गाड़ियों में रही है। Maruti के पास वर्तमान में CNG का सबसे बड़ा लाइनअप है और Brezza CNG इस लिस्ट में शामिल होने वाली नई ब्रांड है। चलिए आपको इस कार से जुड़ी खास डिटेल्स के बारे में बताते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सुपरबाइक्स के हैं शौकीन तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है, उसके तर्ज पर मार्केट में कंपनियां लोगों के पसंद और डिमांड के हिसाब से बाइक को बना रही है। अगर टू -व्हीलर की बात की जाए तो इंडिया में सुपर बाइक का क्रेज दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इनकी कीमत अधिक होने के बाद भी लोगों को ये काफी अधिक पसंद आती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई सुपर बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारत में सबसे अधिक पॉपुलर बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सात लाख वाली ये कार देती है एसयूवी वाली फील

भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। भारत में इसका जलवा ही अलग है। ऊंचाई, ज्यादा जगह और बड़े इंजन के कारण पसंद किया जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक दमदार एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो भी बजट में, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही कार की डिटेल लेकर आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Ford ने अपनी 15 लाख गाड़ियों को किया रिकॉल

अमेरिका में फोर्ड अपनी 15 लाख गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, फोर्ड की गाड़ी के ब्रेक और विंडशिल्ड वाइपर में थोड़ी समस्या पाई गई थी। कंपनी मुफ्त में सभी 15 लाख कारों को ठीक करने के लिए वाहन मालिकों को नोटिफिकेशन भेजी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

15 लाख के अंदर मिलती हैं ये बेहतरीन रेंज देने वाली कारें

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है। ईवी चलाने में स्मूथ तो होती ही हैं साथ ही साथ इससे पॉल्यूशन भी कम निकलते हैं। अगर आपका बजट 15 लाख के अंदर है और आप अपने फैमिली के लिए नई ईवी खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन कारों के बारे में जिसमें रेंज भी अच्छी मिल जाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आपकी कार में काम करते हैं इतने फिल्टर

 हम जब भी अपने लिए एक नई कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले कार के लुक और फीचर्स को देखते हैं, इसके बाद ही इंजन, टायर पर ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कार की देखभाल करने के लिए इनमें कई तरह के फिल्टर लगाए जाते हैं जिनका काम अलग -अलग होता है। सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक इसे बदलते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके बारे में जानकारी लेने की सोची है आखिर इन फिल्टर का काम क्या होता है और इनको कब बदलना चहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

1 अप्रैल से लागू हो रहा है BS6 2nd Stage, कारों के बढ़ जाएंगे दाम

 भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स और कारें मौजूद है। अगर आप अपने लिए आने वाले दिनों में कोई वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपको थोड़ा चौंका देगी और इसका असर आपके कार या बाइक खरीदने के बजट पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक अप्रैल 2023 से कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा।यहां पढ़ें पूरी खबर

रोजाना इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं ये बाइक

भारतीय बाजार में  एक से बढ़कर एक दमदार बेहतर माइलेज के साथ और लो- मेंटेनेंस वाली मोटरसाइकिल मौजूद है। सबसे अधिक पसंद की जाने वाली 100 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स है। जो मौजूदा समय में मार्केट में राज कर रही है। आज हम आपके लिए इस लेख में तीन दमदार बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो न केवल कीमत में कम है बल्कि माइलेज के मामले में भी इन बाइक्स का कोई जवाब नहीं है। इनमें से एक बाइक ने तो माइलेज के चलते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया है। चलिए आपको इन बाइक्स के बारे में बताते हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर

अब तक इस्तेमाल कर रहे हैं पुराने जमाने का ड्राइविंग लाइसेंस तो बदले स्मार्ट कार्ड में

आजकल हर चीज पहले से अधिक स्मार्ट हो चुकी है। अगर आप आज भी पुराना ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करते हैं और अपने लिए स्मार्ट कार्ड में बदलना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इसे आसानी से कैसे कन्वर्ट करवा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

BS6 फेज II के कारण कई कारें होंगी बंद

मार्च अब खत्म ही होने वाला है, इसके साथ ही ये 2022-23 फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी है। इस महीने के बाद कई चीजें बदल जाएगी। एक तरह के कहे तो 1 अप्रैल से कई नियम लागू होने वाला है। इनमें से एक नियम BS6 फेज II का नए एमिशन नॉर्म्स का है। इसके चलते कई कारें बंद होने वाली है। इसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों के इंजन को अपडेट कर रही है।  यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.