Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अप्रैल से लागू हो रहा है BS6 2nd Stage, कारों के बढ़ जाएंगे दाम; बाइक पर क्या होगा असर

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    एक अप्रैल 2023 से कारों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि इस तारीख से बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के अनुरूप ही कारों को बनाएगी। जिसके कारण कीमत में बढ़ोतरी होगी। चलिए आपको बताते हैं क्या -क्या बदलाव होंगे। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    1 अप्रैल से लागू हो रहा है BS6 2nd Stage

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स और कारें मौजूद है। अगर आप अपने लिए आने वाले दिनों में कोई वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपको थोड़ा चौंका देगी और इसका असर आपके कार या बाइक खरीदने के बजट पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक अप्रैल 2023 से कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कारण ये है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां इस तारीख से बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के अनुरूप ही कारों को बनाएगी। इसके चलते, नए उपकरण और सॉफ्टवेयर पर आने वाले खर्च की भरपाई जनता से कराएगी। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रही है कि कंपनिया 50 हजार रुपये तक अपनी कारों को महंगी कर देगी।

    क्या होंगे बदलाव

    बीएस 6-II उत्सर्जन  मानकों के मुताबिक, कार को बाइक को बनाने पर वाहनों में ऐसे उपकरण लगाने होंगे, जो चलती हुई गाड़ी में उत्सर्जन स्तर की निगरानी कर सकें। इसको चेक करने के लिए ये उपकरण जैसे कैटलिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे कई हिस्सो पर अधिक नजर रखेगा। इसके अलावा वाहनों में खर्च होने वाले ईंधन के स्तर को कंट्रोल करने के लिए प्रोग्राम्ड ईंधन इंजेक्टर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों में इस्तेमाल होने वाली चिप को भी कंपनियां अपग्रेड करेगी।

    कारें होंगी महंगी

    नए मानक के मुताबिक,वाहनों में नए उपकरण और सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से वाहन निर्माता कंपनियों की लागत में इजाफा होगा। इसके साथ ही प्रोडक्शन को भी कंपनी तेजी से बढ़ाएगी। जिसके कारण कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। जब 1 अप्रैल 2020 में बीएस 6-I उत्सर्जन मानक लागू किया गया था, तब भी कारों की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं इस नए मानक के आने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी।

    इंजन क्षमता में होगी वृद्धि

    कार और बाइक के कीमत में बढ़ोतरी के साथ -साथ इसके इंजन क्षमता में भी वृद्धि होगी। बीएस 6-II उत्सर्जन मानक लागू होने पर भारतीय बाजार में मिलने वाली गाड़ियां यूरो-6 स्टेज के उत्सर्जन मानकों के बराबर ही हो जाएगी।  एमिशन नॉर्म्स में हालिया बदलाव बीएस 4 से बीएस 6 के बाद यूरो 6 हैं। आपको बता दें, कि यूरोप में उत्सर्जन मानदंडों में यूरो 6 सितंबर 2014 में ही लागू कर दिया गया था। 6 उत्सर्जन मानकों को वाहनों के निकलने वाले हानिकारक प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner