Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार में काम करते हैं इतने फिल्टर, जानें क्या है इनकी अहमियत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 10:55 AM (IST)

    कार के अंदर कई तरह के फिल्टर होते हैं जिनका काम अलग -अलग होता है लेकिन क्या आप इसके इस्तेमाल के बारे में जानते हैं और इन्हें कब बदलवाना चहिए। चलिए आज हम आपको इसकी सभी डिटेल्स बताते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Do you know that so many filters work in your car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हम जब भी अपने लिए एक नई कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले कार के लुक और फीचर्स को देखते हैं, इसके बाद ही इंजन, टायर पर ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कार की देखभाल करने के लिए इनमें कई तरह के फिल्टर लगाए जाते हैं जिनका काम अलग -अलग होता है। सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक इसे बदलते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके बारे में जानकारी लेने की सोची है आखिर इन फिल्टर का काम क्या होता है और इनको कब बदलना चहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर फिल्टर

    आपको बता दें, कार के अंदर इस फिल्टर का काम गाड़ी के चलने पर हवा को इंजन तक साफ तरीके से पहुंचाना होता है। क्योकिं हवा में मौजूद मिट्टी के कण के अलावा कई तरह की गंदगी को भी ये फिल्टर इंजन में जाने से रोकता है। ये फील्टर आमतौर पर कार में इंजन के पास होता है जिसे सर्विसिंग के दौरान बदलवा लेना चहिए।

    ऑयल फिल्टर

    इंजन में सबसे जरुरी ऑयल फील्टर होता है और ऑयल तो आपकी कार में सबसे अहम भूमिका निभाता है। लेकिन यही तेल गंदा हो जाए तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इंजन में साफ तेल का होना ही इंजन को फीट रख सकता है। ऑयल फिल्टक लगाने से किसी भी तरह की गंदगी और मलबा इंजन से दूर रहता है। जब भी आप अपनी कार की सर्विसिंग करवाने जाएं तो उसे समय पर बदलवा लेना चाहिए।

    फ्यूल फिल्टर

    जब भी आप कार में पेट्रोल और डीजल डलवाते है तो उसमें किसी तरह की गंदगी फ्यूल टैंक ना जाए इसके लिए फ्यूल फिल्टर लगाया जाता है। पेट्रोल इंजन वाली कारों में इसका काम पेट्रोल को साफ करना होता है। जबकि डीजल इंजन वाली कारों में इसका काम डीजल को साफ करना होता है।

    एसी फिल्टर

    क्या आपको पता है कार के अंदर भी एक फिल्टर  होता है जिसे एसी फिल्टर कहा जाता है। आप जब भी अपनी कार में एसी चालू करते हैं इसका काम कार की हवा को साफ करना होता है। ये बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करता है। इस फिल्टर से धूल, गंदगी एसी की कूलिंग कॉयल तक नहीं पहुंच पाती । आपको बता दें, अधिक्तर गाड़ियों में ये फिल्टर डैशबोर्ड के अंदर ग्लन बॉक्स के पीछे होता है।