Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike air filter Cleaning: घर बैठे बाइक के एयर फिल्टर को कर सकते हैं साफ, मिलेगी बेहतरीन माइलेज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 12:31 PM (IST)

    Bike Air Filter सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। कई वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर को खुद से साफ करते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Bike Air Filter: इन तरीकों को अपना कर घर बैठे साफ करें बाइक का एयर फिल्टर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एयर फिल्टर के जाम होने से इसका सीधा असर मोटरसाइकिल के माइलेज पर पड़ता है। वहीं इससे कई बार बाइक चलाते समय साइलेंसर से पटाखों की आवाज भी आती है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन स्टेप्स के बारे में जिनको फॉलो करके आप घर बैठे मोटरसाइकिल के फिल्टर को ठीक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तरीकों को अपना कर घर बैठे साफ करें बाइक का एयर फिल्टर

    सबसे पहले आप अपने मोटरसाइकिल के सीट को खोलकर कर उसके नीचे लगे एयर फिल्टर को बाहर निकालें। उसके बाद एयर प्रेशर के माध्यम से आप जितना हो सके बाहर लगी चिपकी हुई गंदगी को झाड़ दें। उसके बाद एयर फिल्टर क्लीनर लगाएं और सैम्पू से या फिर किसी अन्य घोल से फिल्टर पर ब्रश से रगड़ें। अब इसके बाद इसे साफ पानी से पूरी तरह से धो लें। धोने के बाद आपको एयर फिल्टर से पानी पूरी तरह से निचोड़ना होगा। एयर फिल्टर को कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद उस साफ एयर फिल्टर को फिर से उसी जगह पर फिट कर दें, जहां से उसे निकाला गया था।

    किसने समय में एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए?

    सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें

    Citroen eC3 की ऑफिसियल बुकिंग शुरू, मात्र 25 हजार में इस इलेक्ट्रिक कार को कर सकते हैं अपने नाम

    कार का कौन से पार्ट्स को कब बदलना चाहिए? गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम