Move to Jagran APP

Citroen eC3 की ऑफिसियल बुकिंग शुरू, मात्र 25 हजार में इस इलेक्ट्रिक कार को कर सकते हैं अपने नाम

Citroen eC3 दो वैरिएंट्स में आती है जिसमें लाइव और फील शामिल है। अंदर eC3 में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sun, 22 Jan 2023 03:10 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2023 03:10 PM (IST)
Citron C3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen India ने आज घोषणा की कि नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू हो गई है। ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि 25,000 रुपये रखी गई है। EV फरवरी तक शोरूम में आ जाएगी और कीमत की घोषणा भी फरवरी 2023 में की जाएगी।

loksabha election banner

ईसी3 में 29.2 kWh बैटरी पैक और 3.3 kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 56 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Citroen eC3 दो वैरिएंट्स में आती है, जिसमें लाइव और फील शामिल है। अंदर eC3 में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं।

टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम

Citroen का दावा है कि eC3 ईवी 6.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड107 किमी/घंटा है। होम चार्जर का उपयोग करके बैटरी को चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं, लेकिन DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके 10-80% चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट लगते हैं।

Citroen eC3 वारंटी

Citroen eC3 3 साल / 1,25,000 किमी की वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा, कार निर्माता बैटरी पैक पर 7 साल / 1,40,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल / 1,00,000 किमी की वारंटी भी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें

2 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं ये टॉप स्पीड वाली दमदार बाइक्स, यहां देखें लिस्ट

लोगों को खूब भा रही Maruti Jinmy, 8 दिनों में मिली 9000 बुकिंग; जानिए इसकी खासियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.