Gautam Kumar Mishra

पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। वर्ष 2009 से दैनिक जागरण में पश्चिमी दिल्ली कार्यालय में बतौर रिपोर्टर कार्यरत हैं। एयरपोर्ट, कस्टम, क्राइम, कृषि जेल, कोर्ट बीट पर कार्य करने का अनुभव है। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की गिरफ्तारी से लेकर फांसी तक के घटनाक्रम का कवर कर चुके हैं। छावला सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुरुआत से लेकिर अभियुक्तों को जिला न्यायालय द्वारा फांसी की सजा, शीर्ष अदालत ने अभियुक्तों को बरी करने पर द्वारका में आंदोलन तक कवर किया है। दिल्ली के गैंगवार से लेकर बहुचर्चित अंकित हत्याकांड भी कर चुके हैं। एयर इंडिया पेशाब प्रकरण की व्यापक कवरेज का अनुभव।
- Location: Noida