Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 06:03 AM (IST)

    काशीपुर पुलिस ने चोरी की दो कार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के भंडाफोड़ का दावा किया।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: काशीपुर पुलिस ने चोरी की दो कार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर अंतरराज्जीय चोर गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया।
    पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की अल्ली खां स्थित करबला मैदान के पास चोरी की कार बेचने की फिराक में कुछ लोग खड़े हैं। इस पर इनकी घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा गया। साथ ही दो कार कब्जे में ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चोरी के 12 वाहनों के साथ दून पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
    पूछताछ में आरोपियों ने एक सेंट्रो कार दिल्ली से और एक बोलेरो कार जसपुर क्षेत्र से चोरी की बात कबूली। आरोपियों में जहीर अहमद पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला कुरेसियान काजी हाउस थाना बहजोई, जिला संभल, कुरेसियान के ही मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद असलम, मोहम्मद हुसैन पुत्र भोले निवासी नरौद अलावलपुर धीमर की पुलिया, थाना बहजोई और छोटे पुत्र मेहंदी हसन निवासी जाली गेट बड़ी मस्जिद के पास कोतवाली चंदौसी, सम्भल शामिल हैं।

    पढ़ें: भाई की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार
    अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में तीन और आरोपी फरार हैं। इन आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के थानों में कई केस दर्ज है।
    पढ़ें-भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार

    पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

    पढ़ें: सवा लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, चार तस्कर गिरफ्तार