भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
ऋषिकेश में पुलिस ने भालू की पित्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पित्त की थैली की कीमत 16 लाख रुपये बताई गई है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: मुनिकीरेती पुलिस ने भालू के दो पित्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर गोविंद बल्लभ पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी टिहरी व मुनिकीरेती पुलिस ने ब्रहमानंद तिराहे के पास एक व्यक्ति को भालू के दो पित्त, जिनका वजन करीब 200 ग्राम है, के साथ गिरफ्तार किया है।
पढ़ें: सवा लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, चार तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हुकुम सिंह नेगी पुत्र सोबन सिंह नेगी निवासी ग्राम खेत थाना गैरसेण, चमोली गढ़वाल बताया है। आरोपी ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व गांव के जंगल में भालू का शिकार कर उसका पित्त निकाल दिया था।
पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
जिसे वह बेचने के लिए देहरादून ले जा रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ पाण्डेय ने बताया कि इसका प्रयोग शक्तिवर्धक के रूप में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, एसओजी प्रभारी अब्दुल कलाम, उप निरीक्षक मनोज शर्मा आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।