Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    विकासनगर क्षेत्र में पुलिस ने धोखे से भाई की जमीन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जले भेज दिया है।

    विकासनगर, [जेएनएन]: सगे भाई के धोखे से जमीन बेचने का मामला सामने आया है, जिसका पता दूसरे भाई को कई वर्षों के बाद चला। थाना सहसपुर पुलिस ने शुक्रवार को धोखे से भाई की जमीन बेचने के आरोपी को चोरखाला से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
    बता दें कि सूरत सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी बिरसनी पांच भाई हैं। पांच में से तीन भाइयों ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी, सूरत सिंह व गजेंद्र सिंह नेगी की करीब चार बीघे जमीन बची हुई थी। मूल रूप से टिहरी निवासी सूरत सिंह रोजगार की तलाश में टिहरी गया और वहां दुकान खोली। लेकिन, जब काम नहीं चला तो वह भट्टा गांव में आकर रहने लगा। उसके हिस्से की जमीन भी उसका भाई गजेंद्र ही जोत रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-निर्माणाधीन भवन से बिजली व पानी की फिटिंग का सामान ले गए चोर

    वर्ष 2001 में भट्टा गांव आए सूरत सिंह जब वर्ष 2013 में बिरसनी स्थित अपनी जमीन पर गए तो पता चला कि फर्जी दस्तावेज से उसके भाई गजेंद्र सिंह ने जमीन बेच दी है और शांतिनगर चोरखाला सहसपुर में रह रहा है। सूरत सिंह ने अपने हिस्से के पैसे मांगे तो गजेंद्र ने इन्कार कर दिया।

    पढ़ें-बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख


    इस पर सूरत सिंह ने 21 मई 2016 में भाई गजेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपी गजेंद्र को तलाश रही थी। शुक्रवार को गजेंद्र के घर पर होने की सूचना मिलने पर सभावाला चौकी इंचार्ज राजविक्रम पंवार ने आरोपी गजेंद्र नेगी को चोरखाला स्थित उसके घर से दबोच लिया। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

    पढ़ें:-इलाज कराकर लौटी महिला, घर में चम्मच न देख पैरों तले खिसकी जमीन

    पढ़ें: चोरों ने कई घरों में की सेंध मारी, हजारों का सामान उड़ाया

    पढ़ें:-चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ