Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 04:30 AM (IST)

    गरमपानी बाजार में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि अब चोरों ने बाजार क्षेत्र में स्थित घर को खंगाल डाला। चोर घर से सोने के जेवर ले गए।

    गरमपानी, [जेएनएन]: गरमपानी बाजार में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि अब चोरों ने बाजार क्षेत्र में स्थित घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर से सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

    बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली रीना राठौर पत्नी सुभाष राठौर का गरमपानी हाइडिल के समीप घर है। देर शाम पार्लर बंद कर घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ डाला था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सेना का सिविल क्लर्क चार लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 52 लाख

    घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। गृहस्वामिनी के अनुसार लगभग एक लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी हो गए हैं। बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना होने से हड़कंप है स्थानीय लोगों ने घटना का खुलासा किए जाने, बाहरी लोगों का सत्यापन तथा रात्रि गश्त तेज किए जाने की मांग उठाई।

    पढ़ें-रुद्रपुर में वाहन चोर गिरोह पकड़ा, पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल बरामद

    चोरों ने दी पुलिस को चुनौती
    घाटी में बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। इससे पूर्व कई दुकानों के ताले, मंदिरों की घंटियां चोरी होने के बाद बाजार क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों की बैटरी भी चोरी हो चुकी है बावजूद आज तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है। अब चोरों ने एक बार फिर बाजार क्षेत्र में घर खंगालकर पुलिस को चुनौती दे दी है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड पावर कारपोरेशन का एसएसओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

    पढ़ें-कालसी पुलिस ने शराब की 20 पेटी संग एक को किया गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner