Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड पावर कारपोरेशन का एसएसओ रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 07:28 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के देहरादून विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एसएसओ को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के देहरादून विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एसएसओ को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसएसओ ने बिजली का कनेक्शन लगाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।
    जानकारी के अनुसार, देहरादून शहर के चंद्रबनी मोहल्ला स्थित न्यू अमर भारती शिवालिक एनक्लेव निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर में विद्युत कनेक्शन के लिए 16 अगस्त को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन में आवेदन दिया था।
    कनेक्शन पूर्व की औपचारिकता पूरी कराने के लिए एसएसओ (सब स्टेशन अफसर) राजेंद्र प्रसाद जुयाल ने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण किया। विजिलेंस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि जुयाल ने कनेक्शन के लिए चार हजार रुपये की मांग की, लेकिन काफी मान-मनौव्वल के बाद तीन हजार रुपये में बात तय हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
    शिकायतकर्ता की सूचना के बाद विजिलेंस की टीम शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच गई। यहां शिकायतकर्ता ने जैसे ही जुयाल को रुपये दिए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पढ़ें: एक करोड़ की ठगी कर भागने की फिराक में था, भीड़ ने दबोचा
    जुयाल मूल रूप से 156 भारूवाला डकोटा का मूल निवासी है। निदेशक विजिलेंस अशोक कुमार ने ट्रैप टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

    पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों ने फर्जी एआरएम दबोचा, जमकर हुई धुनाई