Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड रोडवेज कर्मियों ने फर्जी एआरएम दबोचा, जमकर हुई धुनाई

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 01:46 PM (IST)

    उत्‍तराखंड रोडवेज के कर्मियों ने एक फर्जी एआरएम दबोच लिया। उसके बाद सभी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। फर्जी एआरएम हल्‍द्वानी से इंटरसिटी बस से रुद्रपुर आ रहा था।

    रूद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड रोडवेज के कर्मियों ने एक फर्जी एआरएम दबोच लिया। उसके बाद सभी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। फर्जी एआरएम हल्द्वानी से इंटरसिटी बस से रुद्रपुर आ रहा था।
    मंगलवार सुबह आरोपी व्यक्ति हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रही इंटर सिटी बस में सवार हुआ। परिचालक ने आरोपी से टिकट बनाने को कहा तो उसने खुद के मुरादाबाद डिपो का एआरएम होने का हवाला दिया।
    इस बस में रूद्रपुर डिपो प्रभारी निशा सक्सेना और तीन अन्य परिवहन निगम कर्मी भी थे। सभी ने अपने परिचय पत्र दिखाए। परिचालक में स्टाफ होने का हवाला दे रहे फर्जी एआरएम से भी आईडी मांगी लेकिन वह आनाकानी करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एक करोड़ की ठगी कर भागने की फिराक में था, भीड़ ने दबोचा
    इस बीच उसने परिचालक से टिकट बना लिया और मामला रफा-दफा करने की बात कहने लगा। रुद्रपुर स्टेशन पहुंचने के बाद परिचालक ने परिवहन निगम कर्मियों को मामले की जानकारी दी।
    कर्मियों ने खुद को एआरएम बता रहे आरोपी से दोबारा आई कार्ड दिखाने को कहा या फिर खुद की यूपी परिवहन का अधिकारी होने की पुष्टि करने को कहा, लेकिन आरोपी बगलें झांकने लगा और माफी मांगने लगा।

    पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
    इस बीच गुस्साए परिवहन निगम कर्मियों ने आरोपी की धुनाई लगा दी। परिवहन निगम कर्मियों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही पूछताछ जारी है।
    इधर परिवहन कर्मियों ने बताया कि आरोपी तीन चार महीने से अक्सर परिवहन निगम की बसों में सफर कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

    पढ़ें: बैंक में पैसे डालने गया रिटायर्ड फौजी, डाल आया उसकी जेब में...