एक करोड़ की ठगी कर भागने की फिराक में था, भीड़ ने दबोचा
हरिद्वार में एक करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी भागने की फिराक में था। भीड़ ने उसे दबोचा।
हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी भागने की फिराक में था।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में रुड़की के न्यू आदर्श नगर से रात के समय मकान से सामान भरकर भागने की तैयारी कर रहे एक कमेटी संचालक को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
वहीं, मामले में कोतवाल एमएस नेगी ने बताया कि किसी तरह लोगों को शांत किया है और आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की बात कही। प्रथम दृष्टया प्रकरण में करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संचालक और उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।