Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ की ठगी कर भागने की फिराक में था, भीड़ ने दबोचा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 07:05 AM (IST)

    हरिद्वार में एक करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी भागने की फिराक में था। भीड़ ने उसे दबोचा।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी भागने की फिराक में था।
    जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में रुड़की के न्यू आदर्श नगर से रात के समय मकान से सामान भरकर भागने की तैयारी कर रहे एक कमेटी संचालक को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
    वहीं, मामले में कोतवाल एमएस नेगी ने बताया कि किसी तरह लोगों को शांत किया है और आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की बात कही। प्रथम दृष्टया प्रकरण में करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संचालक और उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।

    पढ़ें: बैंक में पैसे डालने गया रिटायर्ड फौजी, डाल आया उसकी जेब में...