कालसी पुलिस ने शराब की 20 पेटी संग एक को किया गिरफ्तार
कालसी पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा की अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। शराब लग्जरी कारों में भरकर जौनसार के लखवाड़ क्षेत्र में ले जायी जा रही थी।
विकासनगर, [जेएनएन]: कालसी पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा की अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। शराब लग्जरी कारों में भरकर जौनसार के लखवाड़ क्षेत्र में ले जायी जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी भाग निकले।
बता दें कि कालसी पुलिस ने रविवार को तूनिया पुल के पास से बुलेरो से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी, जबकि आरोपी भाग निकला था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि आज पुलिस को सूचना मिली कि विकासनगर से अवैध शराब से भरी स्कोडा व शेवरले गाड़ियां जुडडो की तरफ जा रही है।
पढ़ें-सेना का सिविल क्लर्क चार लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 52 लाख
इस पर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी मय पुलिस बल के लखवाड़ बैंड पर पहुंचे। जैसे ही दोनों गाड़ियां लखवाड़ बैंड के पास आई तो पुलिस ने घेराबंदी कर दी, लेकिन कार में सवार दो युवक नीचे उतरकर खाई में कूदकर भाग निकले, जबकि पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान करमवीर पुत्र रणपाल निवासी समाल्खा लाडवा कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में बताई। फरार युवकों के नाम जस्सी निवासी पीरवाला विलासपुर यमुनानगर हरियाणा व राजा निवासी कैथल हरियाणा के रूप में बताए।
पढ़ें:-उत्तराखंड पावर कारपोरेशन का एसएसओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों वाहनों के अंदर से 20 पेटी अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब, 86 केन हरियाणा की बीयर बरामद की है। थानाध्यक्ष दिलबर नेगी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अवैध शराब की डिलीवरी लखवाड़ क्षेत्र के एक शराब तस्कर को की जानी थी।
उधर, एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने 24 घंटे के भीतर शराब पकड़ने वाली टीम में शामिल थानाध्यक्ष कालसी दिलबर नेगी, सिपाही अव्वल सिंह, रविंद्र घिल्डियाल, राजू शर्मा, गौरव रावत, रमेश रावत, रतिराम शर्मा को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।