रुद्रपुर में वाहन चोर गिरोह पकड़ा, पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास रम्पुरा से चोरी की पिकअप व दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास रम्पुरा से चोरी की पिकअप व दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।
एसओ ट्रांजिट कैंप सुशील कुमार ने सोमवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ गंगापुर मार्ग पर घेराबंदी की। सामने से आ रहे पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पहले से तैयार पुलिस ने उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया।
पढ़ें-कालसी पुलिस ने शराब की 20 पेटी संग एक को किया गिरफ्तार
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम प्रवेश पुत्र अशोक गंगवार, निवासी राजा कालोनी, वार्ड नंबर दो, ट्रांजिट कैंप (मूल निवासी मुबारकपुर केमरी, रामपुर), दिनेश कुमार उर्फ अनुज पुत्र लीलाधर निवासी राजा कालोनी, ट्रांजिट कैंप (मूल निवासी घिरियासाले पुर, पटवाई, रामपुर) व इंद्रजीत ङ्क्षसह पुत्र राधेश्याम पाल निवासी नई बस्ती, भूतबंगला, वार्ड नंबर छह, रुद्रपुर बताया।
पढ़ें:-उत्तराखंड पावर कारपोरेशन का एसएसओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिस पिकअप नंबर यूके 06 सीए 7492 में वे सवार थे, वह चोरी की थी, जो रम्पुरा से सतपाल सिंह की निकली। उनकी निशानदेही पर दिल्ली से चुराई पल्सर बाइक भी बरामद हुई। साथ ही उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।