Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज कराकर लौटी महिला, घर में चम्मच न देख पैरों तले खिसकी जमीन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 07:25 AM (IST)

    पुलिस से बेखौफ चोरों ने प्रेमनगर में एक घर का ताला तोड़कर सारा सामान साफ कर दिया। चोरों ने घर में सर्फ और प्लास्टिक के बर्तन, चम्मच तक नहीं छोड़े।

    देहरादून, [जेएनएन]: पुलिस से बेखौफ चोरों ने प्रेमनगर में एक घर का ताला तोड़कर सारा सामान साफ कर दिया। चोरों ने घर में सर्फ और प्लास्टिक के बर्तन, चम्मच तक नहीं छोड़े।

    बताया जा रहा है कि घर कई दिन से बंद था। ऐसे में एक बार फिर पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, प्रेमनगर थानाध्यक्ष राजेश शाह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख
    जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर विंग नंबर-6 में कमला कुमारी का मकान है। कमला यहां अकेली रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह घर बंद कर इलाज के लिए गाजियाबाद चली गईं। कमला वहां एक अस्पताल में कई दिन तक भर्ती रहीं।

    पढ़ें-पांच बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, बेटे और पोते को छोड़कर प्रेमी संग हुई फुर्र
    उपचार के बाद वह दून लौटीं तो घर का हाल देख उनके होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था और घर से टीवी, ट्रांजिस्टर, एक हजार रुपये, गेहूं से भरे कट्टे, बर्तन आदि सारा सामान गायब था। घर में महिला को केवल एक गैस सिलेंडर सलामत मिला।

    पढ़ें-दुकान का ताला तोड़कर चोरी, लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर की धुनाई
    पहले भी घर को निशाना बना चुके हैं चोर
    पीड़ित कमला के अनुसार चोर पहले भी उनके घर को निशाना बना चुके हैं। तब चोर उनके घर से लाखों का सामान व जेवरात ले गए थे।
    पढ़ें: चोरों ने कई घरों में की सेंध मारी, हजारों का सामान उड़ाया

    पढ़ें:-चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ

    पढ़ें-निर्माणाधीन भवन से बिजली व पानी की फिटिंग का सामान ले गए चोर

    comedy show banner
    comedy show banner