हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
लक्सर पुलिस ने दो युवकों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 के 35 व 50 के के 70 जाली नोट बरामद हुए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: जहां पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए मारामारी मची है, वहीं नकली नोटों का धंधा करने वाले भी सक्रिय हो गए। लक्सर पुलिस ने दो युवकों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। इस पर लक्सर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो उनके पास चार हजार दो सौ रूपये बरामद हुए।
पढ़ें-नोट बदलवाने की लाइन में खड़े दो पक्षों में मारपीट
कोतवाल राकेश गुसाई ने बताया कि उनके कब्जे से 20 के 35 व 50 के के 70 जाली नोट बरामद हुए। पकडे गये युवक ज्वालापुर कोतवाली के सराय गांव निवासी आजाद व उस्मान हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें: दो दिन के लिए उधारी पर हो गई जिंदगी
पढ़ें: उत्तराखंड के लोग बोले, ये मोदी का 'फाइनेंशियल स्ट्राइक'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।