नोट बदलवाने की लाइन में खड़े दो पक्षों में मारपीट
कलियर में पीएनबी के समक्ष लाइन में खड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।
कलियर, रुड़की [जेएनएन]: बैंक के आगे लंबी लाइन लगाकर पांच सौ और हजार के नोट बदलवाना भी लोगों को भारी पड़ रहा है। कलियर में लाइन में खड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।
घटनाक्रम के अनुसार पीएनबी के समक्ष नोट बदलवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। इस बीच एक मदरसे के छात्र भी वहां पहुंच गए और लाइन के बीच में घुसने लगे। इसका वहां पहले से मौजूद लोगों ने विरोध किया।
पढ़ें: दो दिन के लिए उधारी पर हो गई जिंदगी
विवाद बढ़ने पर ग्रामीण और छात्र आमने-सामने आ गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जब मामला नहीं संभला तो उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। इस पर थानाध्यक्ष मोहन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
पढ़ें: उत्तराखंड के लोग बोले, ये मोदी का 'फाइनेंशियल स्ट्राइक'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।