सवा लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, चार तस्कर गिरफ्तार
पिथौरागढ़ में पुलिस ने सवा लाख रुपये की अवैध शराब के साथ चार तस्करों को पकड़ा है। चारों हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: हरियाणा से पिथौरागढ़ लाई जा रही सवा लाख रुपये की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी है। इसमें हरियाणा और दिल्ली के चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में शराब लाने वाले वाहन के नंबर भी फर्जी मिले।
कार से पिथौरागढ़ को शराब लाई जा रही थी। पुलिस की एसओजी टीम ने ऐन्चोलि इलाके में कार की तलाशी ली तो उसमें 384 बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई। कार में सवार गौरव खत्री, राकेश खत्री निवासी सिंघोला दिल्ली, अशोक कुमार निवासी रोहतक, सुधीर निवासी मोहाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
कार पर उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगाईं गयी थी। प्राथमिक जांच में यह नंबर फर्जी निकला। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।