Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवा लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, चार तस्‍कर गिरफ्तार

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 07:15 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में पुलिस ने सवा लाख रुपये की अवैध शराब के साथ चार तस्‍करों को पकड़ा है। चारों हरियाणा और दिल्‍ली के रहने वाले हैं।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: हरियाणा से पिथौरागढ़ लाई जा रही सवा लाख रुपये की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी है। इसमें हरियाणा और दिल्ली के चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में शराब लाने वाले वाहन के नंबर भी फर्जी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से पिथौरागढ़ को शराब लाई जा रही थी। पुलिस की एसओजी टीम ने ऐन्चोलि इलाके में कार की तलाशी ली तो उसमें 384 बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई। कार में सवार गौरव खत्री, राकेश खत्री निवासी सिंघोला दिल्ली, अशोक कुमार निवासी रोहतक, सुधीर निवासी मोहाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

    पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

    कार पर उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगाईं गयी थी। प्राथमिक जांच में यह नंबर फर्जी निकला। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

    पढ़ें: भाई की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

    पढ़ें: चोरी के ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने तीन को दबोचा