चोरी के 12 वाहनों के साथ दून पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
दून पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर दून में विभिन्न वाहन चोरी के पर्दाफाश का दावा किया। इनकी निशानदेही पर चोरी के बारह दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया। इनकी निशानदेही पर चोरी के 12 वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक बरामद वाहनों में स्कूटी और बाइक हैं। जो शहर के विभिन्न स्थानों से उड़ाई गई थी। अभी इनका एक साथी फरार है। उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।
पढ़ें-भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
एएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि पकड़े गए युवकों में बब्बू उर्फ जुल्फिकार पुत्र अयूब खान निवासी चांदपुर चुंगी बिजनौर व शहनवाज पुत्र गुलिस्तान निवासी माजरा प्रधान वाली गली थाना पटेलनगर हैं।
पढ़ें: भाई की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार
एक आरोपी शारिक पुत्र मुबारक निवासी आजाद कालोनी पटेलनगर की तलाश की जा रही है। साथ ही इनका बिजनौर से आपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है।
पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।