बूढ़ाकेदार में 28 नवंबर से मनाई जाएगी मंगसीर दीपावली
बूढ़ाकेदार की प्रसिद्ध मंगसीर दीपावली 28 व 29 नवंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर ईष्ट देव श्री गुरू कैलापीर देवता को लोगों के दर्शनार्थ के लिए मंदिर से बाहर निकाला जाएगा।
नई टिहरी, [जेएनएन]: बूढ़ाकेदार की प्रसिद्ध मंगसीर दीपावली 28 व 29 नवंबर को मनाई जाएगी। साथ ही 30 नवंबर से यहां तीन दिवसीय मेला शुरू होगा। इसका उदघाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे।
कार्तिक की दीपावली के ठीक एक महीने बाद जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगसीर की दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार 28 व 29 नवंबर को दीवाली मनाई जाएगी।
पढ़ें-केदारनाथ में गाय के दूध से होगा बाबा का अभिषेक
28 नवंबर को छोटी दीवाली के दिन वाद्य यंत्रों के साथ भैला प्रदर्शन किया जाएगा। बड़ी दीवाली को संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर 1001 भैलों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
पढ़ें: द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
30 नवंबर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के ईष्ट देव श्री गुरू कैलापीर देवता को लोगों के दर्शनार्थ के लिए मंदिर से बाहर निकाला जाएगा। मेले के दौरान विभिन्न विषयों पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के लिए महानगरों में रहने वाले लोग भी गांव पहुंच रहे हैं।
पढ़ें: आपदा पीड़ित महिलाएं बनाएंगी बदरी-केदार का प्रसाद!
मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने बताया कि इस बार मेले को भव्य रूप दिया जा रहा है। इसके लिए मेला समिति तैयारियों में जुटी है।
पढ़ें:-उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण ट्रेक पर अब भी मौजूद हैं नर कंकाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।