Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वितीय केदार मद्महेश्‍वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 05:00 AM (IST)

    वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट भी बंद कर दिए गए। इसके अलावा पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ और चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं।

    Hero Image

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: चार धाम के कपाट बंद होने के साथ ही अब पंचकेदार के कपाट भी बंद हो गए हैं। मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट भी बंद कर दिए गए। इसके अलावा पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ और चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं, जबकि पंचम केदार कल्पेश्वर के कपाट साल भर खुले रहते हैं।

    मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रात: छह बजे आरंभ की गई। मुख्य पुजारी गंगाधर लिंग ने गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की तथा भोले बाबा को भोग लगाया। इसके बाद ही बाबा की भोगमूर्ति को डोली में विराजमान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पांडव नृत्य में बाणों का कौथिग रहा आकर्षण का केंद्र

    साढ़े आठ बजे कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई। रात्रि विश्राम के बाद डोली 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया और 25 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। शीतकाल में यहीं पर मद्महेश्वर की पूजा होगी।

    पढ़ें:-शंकराचार्य मठ के कोठे में विराजमान हुई आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी

    पढ़ें: बदरीनाथ के कपाट बंद, पांडुकेश्वर में होगी शीतकालीन पूजा