Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ के कपाट बंद, पांडुकेश्वर में होगी शीतकालीन पूजा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 04:00 AM (IST)

    श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। अब भगवान बदरीविशाल की शीतकालीन पूजा पांडुकेश्वर में होगी।

    बदरीनाथ, [जेएनएन]: उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मान्यता के अनुसार अब शीतकाल में देवताओं के प्रतिनिधि देवऋषि नारद भगवान बदरी नारायण सहित मां लक्ष्मी की पूजा करेंगे, जबकि, भगवान की नर पूजा पांडुकेश्वर में होगी। कपाट बंदी के मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पांच हजार से अधिक यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
    ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक पूजा के साथ भगवान नारायण का फूलों से भव्य शृंगार हुआ। कपाट बंदी के दिन भगवान का आभूषणों के बजाए फूलों से शृंगार होता है। इसलिए इस दिन को फूल शृंगार के रूप में जाना जाता है।
    पढ़ें:-बदरीनाथ धाम में पूजा के बाद किए वेद पुराण भंडार में जमा
    कपाट बंद होने के उत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए मंदिर की रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई थी। अलकनंदा नदी पर बने पुल से मंदिर तक फूलों की सजावट देखते ही बन रही थी।
    दिनभर पूजाओं के बाद दोपहर दो बजे मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर मां लक्ष्मी को गर्भगृह में लाने के लिए लक्ष्मी मंदिर गए। मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्होंने गर्भगृह में भगवान नारायण के बगल में मां लक्ष्मी को विराजमान किया। इसके उपरांत आरंभ हुईं सायंकालीन पूजाएं।
    इस वर्ष की अंतिम पूजा आरती दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुई और फिर गर्भगृह में विराजे उद्धव जी व कुबेर जी को बाहर लाया गया। इसके साथ ही भगवान का फूलों का शृंगार उतारकर माणा गांव की कुंवारी कन्याओं की बनाई ऊन की चोली पर घी का लेपन कर इसे भगवान बदरी विशाल व मां लक्ष्मी को ओढ़ाया गया। इसी के साथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपाट बंदी के बाद उद्धव जी की डोली रावल निवास व कुबेर जी की डोली बामणी गांव के नंदा मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए ले जाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी, विधायक ललित फस्र्वाण व विक्रम नेगी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समित के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सीईओ बीडी सिंह आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि इस वर्ष छह लाख 24 हजार 725 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
    चमोली पुलिस ने संभाला सुरक्षा मोर्चा
    बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां की सुरक्षा का जिम्मा चमोली पुलिस संभालेगी। पुलिस ने 15 सशस्त्र कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती धाम में कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक डीएस मधवाल ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम को पूरी तरह दक्ष कर तैनात किया गया है। बता दें कि बदरीश पुरी शीतकाल के दौरान बर्फ से ढकी रहती है।

    पढ़ें:-बदरीनाथ धाम में बीएसएनएल की थ्री जी सेवा शुरू
    इस अवधि में यहां आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। हालांकि, शीतकाल में कई साधु अनुमति लेकर बदरीश पुरी में तपस्या करते हैं। इस वर्ष तपस्या के लिए 31 साधुओं ने आवेदन किया था, लेकिन रहने के लिए अनुमति 18 को ही मिली है।
    पढ़ें:-उत्तराखंड: आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट हुए बंद

    comedy show banner
    comedy show banner