केदारनाथ में गाय के दूध से होगा बाबा का अभिषेक
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति केदारनाथ धाम में गाय का पालेगी। जिसमें गाय के दूध से स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक होगा।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक अब गाय के दूध से होगा। इसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति स्वयं केदारनाथ धाम में गाय का पालेगी। इसके लिए समिति ने तीर्थ पुरोहितों व केदार सभा से भी सहमति ले ली है। इसके अलावा समिति गो संरक्षण का कार्य भी करेगी।
केदारधाम में बाबा का अभिषेक अब तक बाहरी क्षेत्रों से पैकेट में आने वाले दूध से किया जाता था। लेकिन, आगामी सीजन से केदारपुरी में ही पाली गई गाय के दूध से होगा। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी ङ्क्षसह ने बताया कि समिति ने धाम में स्वयं गाय पालने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समिति ने गो संरक्षण करने का भी बीड़ा उठाया है। यह कार्य 'केदारनाथ गो' के नाम से होगा। इस संबंध में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की गई है।
पढ़ें: द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
बताया कि आने वाले यात्रा सीजन में मंदिर समिति दो गाय खरीदेगी। जिनके पालन का जिम्मा आपदा प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को सौंपा जाएगा। इसके लिए समिति फिलहाल प्रतिवर्ष दो महिलाओं का चयन करेगी, जिन्हें 20 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। बाद में गायों की संख्या बढऩे पर महिलाओं की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। यदि यह व्यवस्था सफल हो जाती है तो केदारनाथ में गो संरक्षण के साथ ही स्थानीय गरीब महिलाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।