Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी रुड़की में छात्राओं को मिल सकती है आजादी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 05:03 AM (IST)

    आइआइटी रुड़की में छात्रों की तरह अब छात्राओं को भी आजादी मिल सकती है। इसके लिए नियमों में बदलाव को म्ंथन शुरू कर दिया गया है।

    आइआइटी रुड़की में छात्राओं को मिल सकती है आजादी

    रुड़की, [जेएनएन]: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में हॉस्टल और कैंपस में आवाजाही के छात्राओं से संबंधित नियमों में बदलाव को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है। दरअसल संस्थान की छात्राओं की मांग है कि छात्रों की तरह ही उन्हें भी चौबीस घंटे कैंपस में आने-जाने की आजादी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जो इससे जुड़े सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रही है। आइआइटी रुड़की में फिलहाल हॉस्टल और कैंपस में आने-जाने के समय को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग नियम हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव समेत दो पर गिरी गाज

    जहां छात्राएं रात 11 बजे तक ही हॉस्टल से बाहर रह सकती हैं। इसके बाद उनके लिए हॉस्टल में प्रवेश करना अनिवार्य है। वहीं छात्र रात ग्यारह बजे के बाद भी हॉस्टल में एंट्री करके कैंपस में रह सकते हैं।

    संस्थान के इस नियम से छात्राएं खफा हैं। उनका कहना है कि छात्रों की भांति उन्हें भी हॉस्टल में प्रवेश के समय को लेकर छूट दी जाए। इस मांग को लेकर पिछले दिनों छात्राओं की ओर से कैंपस में शांतिपूर्वक धरना भी दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: परीक्षा में छात्रों टेंशन को इस तरह दूर करेगा सीबीएसई

    इसके बाद डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से इस मांग पर गहनता से विचार करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में मुंबई, दिल्ली, कानपुर और खडग़पुर आइआइटी से जानकारी जुटाई जा रही है, वहीं संस्थान के सुरक्षा विभाग से भी इस संबंध में सलाह ली गई है।

    यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म नीट के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए खासियत

    हालांकि सुरक्षा विभाग ने इसमें अपनी सहमति दे दी है। लेकिन अभी कमेटी की ओर से तैयार प्रस्ताव को संस्थान के निदेशक और डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के समक्ष रखना बाकी है।

    यह भी पढ़ें: जेईई मेंस प्रवेश पत्र के लिए 12वीं का रोल नंबर जरूरी

    संस्थान के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. डीके नौडियाल के अनुसार छात्राओं की चौबीस घंटे हॉस्टल व कैंपस में आने-जाने की छूट की मांग पर गहनता से विचार किया जा रहा है। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर संस्थान गंभीर है।

    यह भी पढ़ें: नेट की आंसर-की मार्च में होगी जारी, ऐसे करें चैलेंज