आपके पास नीट के बगैर भी है डॉक्टर बनने का मौका, जानिए
नीट के अलावा भी डॉक्टर बनने के अवसर हैं। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में एमबीबीएस की 200 सीटों पर दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा होगी।
देहरादून, [जेएनएन]: यदि आप मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास नीट के अलावा भी अवसर हैं। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में एमबीबीएस की 200 सीटों पर दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा होगी। इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2017 से शुरू होने जा रही है।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के माध्यम से किए जाएंगे। इसके लिए आगामी सात मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से देशभर में निजी व सरकारी कॉलेजों की करीब साढ़े 35 हजार सीटों पर प्रवेश होंगे।
यह भी पढ़ें: आइआइटी रुड़की में छात्राओं को मिल सकती है आजादी
बहरहाल डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास इसके अलावा भी विकल्प बचते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित कुछ संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा अलग कराते हैं। इन्हीं में एक जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भी है। जहां एमबीबीएस की 200 सीट हैं। इनमें आवेदन की प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह में शुरू होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: परीक्षा में छात्रों टेंशन को इस तरह दूर करेगा सीबीएसई
महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि-27 मार्च
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 03 मई
-एडमिट कार्ड जारी-मई द्वितीय सप्ताह
-दाखिले की तिथि-04 जून
-रिजल्ट जारी-जून तृतीय सप्ताह
-सीट आवंटन-जून चतुर्थ सप्ताह
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म नीट के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए खासियत
सीट की स्थिति
सामान्य, 65 सीट
एससी, 22 सीट
एसटी, 15 सीट
ओबीसी, 38 सीट
एनआरआइ, 06 सीट
स्थानीय युवा, 54 सीट
यह भी पढ़ें: जेईई मेंस प्रवेश पत्र के लिए 12वीं का रोल नंबर जरूरी
ऐसा होगा प्रश्नपत्र
अचीवर्स क्लासेज के सीओ मनु पंत के अनुसार पेपर केवल अंग्रेजी में और कंप्यूटर बेस्ड होगा। इसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं है। एग्जाम में फिजिक्स के 60, कैमिस्ट्री के 60, बायोलॉजी के 60, लॉजिक एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग के 10 और इंग्लिश एंड कांप्रिहेंसन के 10 सवाल पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।