Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बनकर गरीब बेटियों का भविष्य संवार रही तारा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 06:30 AM (IST)

    श्रीतारा मां ने 2012 में रायवाला के हरिपुरकलां गांव में ऐसे संस्थान की नींव रखी, जिसके जरिये उन सैकड़ों बेटियों को निश्शुल्क शिक्षा दी जा रही है, जो बेहद गरीब परिवारों से हैं।

    मां बनकर गरीब बेटियों का भविष्य संवार रही तारा

    रायवाला, देहरादून [दीपक जोशी]: नारी को सशक्त बनाए बिना समाज एवं राष्ट्र की मजबूती संभव नहीं है। इसी भावना के साथ श्रीतारा मां ने 2012 में रायवाला के हरिपुरकलां गांव में ऐसे संस्थान की नींव रखी, जिसके जरिये उन सैकड़ों बेटियों को निश्शुल्क शिक्षा दी जा रही है, जो बेहद गरीब परिवारों से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली से आठवीं कक्षा तक संचालित श्री मां कन्या विद्यालय में हर वह लड़की प्रवेश पा सकती है, जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वर्तमान में यहां 110 बेटियां मुफ्त शिक्षा पा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं को स्वावलंबन का पाठ पढ़ा रहीं पौड़ी की ये महिलाएं

    वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई आपदा से प्रभावित वह 10 बेटियां भी इनमें शामिल हैं, जिनका पालन-पोषण तारा मां की ओर से किया जा रहा है। इन बच्चों को ड्रेस, कापी-किताब आदि विद्यालय की ओर से ही मुहैया कराए जाते हैं। विद्यालय में बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजन के भी भरपूर इंतजाम हैं।

    यह भी पढ़ें: इस शिक्षक ने दिखाई रोशनी तो खिलखिला उठी चांदनी

    सुबह ध्यान, साधना, योग व प्रार्थना और इसके बाद पूरे दिन पढ़ाई। इंडोर गेम के साथ, कंप्यूटर लैब, टीवी, समाचार पत्र की सुविधा भी विद्यालय में है। प्रशिक्षक विनोद कौशिक के निर्देशन में यह बच्चे गीत-संगीत में भी पारंगत हो रहे हैं। श्रीतारा की सेवा भावना को देखते हुए सभी लोग उन्हें श्रीतारा मां के नाम से पुकारते हैं।

    यह भी पढ़ें: यहां गरीब बच्चों को शिक्षा से अलंकृत कर रही अलंकृता

    आपदा प्रभावित 10 बेटियों का सहारा

    केदारघाटी की आपदा से प्रभावित 10 बेटियां वर्तमान में श्रीतारा मां के सानिध्य में जीवन यापन कर रही हैं। विद्यालय से जुड़ी मंजू तेजवानी ने बताया कि श्रीतारा मां की प्रेरणा से थाणे (महाराष्ट्र) में भी तारा मां निशक्त बच्चों के लिए पहली से दसवीं कक्षा तक स्नेहदीप नाम से विद्यालय चला रही हैं। यहां वर्तमान में 340 बच्चे अध्ययनरत हैं।

    यह भी पढ़ें: यहां ग्रामीणों और शिक्षकों ने बदली विद्यालय की तस्वीर

    बच्चों को मिलता है आध्यात्मिक वातावरण

    श्री मां कन्या विद्यालय, हरिपुरकलां की प्रधानाचार्या पुष्पा कोटवानी के मुताबिक बच्चे संस्कारित बनें, इसके लिए उन्हें आध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया जाता है। तारा मां की प्रेरणा से कन्या संरक्षण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में भी कार्य हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: ये युवा एक कमरे में 'उगा रहेे' 60 हजार प्रतिमाह, जानिए कैसे

    यह भी पढ़ें: यहां शराब पीने और पिलाने पर लगाया जाएगा जुर्माना

    यह भी पढ़ें: शादी में नहीं बजेगा डीजे, शराब परोसी तो होगा बहिष्कार

    comedy show banner
    comedy show banner