यहां शराब पीने और पिलाने पर लगाया जाएगा जुर्माना
सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ और चौपाल में बनी कार्ययोजना को ग्रामीणों ने अमलीजामा पहनाया तो विकासखंड कोट के ग्राम सभा सल्डा में शराब प्रचलन पर पूर्ण रुप से पांबदी रहेगी।
पौड़ी, [जेएनएन]: सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ और चौपाल में बनी कार्ययोजना को ग्रामीणों ने अमलीजामा पहनाया तो विकासखंड कोट के ग्राम सभा सल्डा में शराब प्रचलन पर पूर्ण रुप से पांबदी रहेगी। इतना ही जो भी ग्रामीण इस मुहिम को तोड़ेगा या शराब पिलाते हुए पकड़ा जाएगा उस पर ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
फिलवक्त मुहिम में कोई कोर कसर न रहे इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करा दिया। शराब प्रचलन पर रोक लगाने के लिए ग्राम सभा सल्डा की महिलाएं भी आगे आई हैं। घसैरियों की आवाज नाम से महिलाओं ने शराब प्रचलन पर रोक लगाने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया है।
पढ़ें-फेसबुक पर बने रिश्तों ने बदल दी एक युवती की तकदीर, जानिए कैसे
ग्राम सभा में आयोजित बैठक में महिलाओं ने जन प्रतिनिधियों के साथ विचार साझा कर शराबबंदी के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार की। इतना ही नहीं इसका बकायदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसमें शराब प्रचलन को बढ़ावा देने या फिर शराब बंदी के निर्णय को तोड़ने वाले पर ग्यारह सौ रुपये का जुर्माना लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में शराबबंदी, जुआ बंदी आदि शामिल हैं।
पढ़ें-बच्चे को तेंदुए के जबड़े से बचाया, मिलेगा वीरता पुरस्कार
बैठक में महिलाओं का कहना था कि शराब के बढ़ते प्रचलन से इसका बुरा असर न केवल समाज पर पड़ रहा है, बल्कि इससे बच्चे भी आगोश में आ रहे हैं। महिलाओं का कहना था कि गांव समाज को शराब मुक्त रखने के लिए सभी की सहभागिता जरुरी है। सामूहिक रूप से प्रयास के बाद ही इसे सफलता मिल सकती है।
पढ़ें-दृष्टिहीनता के बावजूद पहाड़ लांघने की तैयारी कर रही मां
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी महिलाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान भजन सिंह कठैत, महिला मंगल की अध्यक्ष शकुंतला देवी, संजय सिंह, बच्ची राम, पुष्पा देवी, मंजू देवी, गोदांबरी देवी, रीना, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।