Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां ग्रामीणों और शिक्षकों ने बदली विद्यालय की तस्वीर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 05:04 AM (IST)

    ग्रामीणों और शिक्षकों ने चंदा एकत्र कर जौनसार-बावर के बिजऊ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल दी। इस काम में 3.30 लाख का खर्च आया।

    कालसी, देहरादून [बलवीर भंडारी]: इंतजार की भी हद होती है, लेकिन यहां तो हद की भी इंतिहा हो गई। सो, ग्रामीण और शिक्षक कब तक इंतजार करते। उन्होंने खुद कमर कसी और अपने संसाधनों से देहरादून जिले के तीन दशक पुराने जर्जरहाल प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनसार-बावर परगने के बिजऊ स्थित इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा दीवार के निर्माण पर तीन लाख रुपये, भवन की मरम्मत पर एक लाख रुपये और अन्य निर्माण कार्यों पर 30 हजार रुपये का खर्चा आया। इसे ग्रामीणों व शिक्षकों ने मिलजुलकर उठाया। इतना ही नहीं, विद्यालय में नौनिहालों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय व स्नानागार भी बनाया गया है। इन्हीं सुविधाओं की बदौलत विद्यालय को दो बार जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार भी मिल चुका है।

    पढ़ें-ये युवा एक कमरे में 'उगा रहेे' 60 हजार प्रतिमाह, जानिए कैसे

    जागरूक समाज की सहभागिता से सरकारी विद्यालयों की तस्वीर कैसे बदली जा सकती है, इसका नायाब उदाहरण यह विद्यालय है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप रावत ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत मरम्मत के लिए जब बजट नहीं मिला तो उन्होंने ग्राम प्रधान कलीराम के साथ नौनिहालों को होने वाली समस्या पर चर्चा की।

    पढ़ें- उत्तराखंड के इस लाल ने अमेरिका में जीता 3.4 करोड़ का अवार्ड

    प्रधान ने पंचायत की खुली बैठक में विद्यालय भवन निर्माण का मसला उठाया तो ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर भवन की मरम्मत पर सहमति जताई। ग्रामीणों की जागरुकता देख विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ ने भी आर्थिक सहायता मुहैया कराई। बताया कि भवन की मरम्मत, सुरक्षा दीवार का निर्माण व प्रांगण को पक्का करने समेत अन्य कार्यों पर 3.30 लाख की लागत आई।

    पढ़ें-यहां शराब पीने और पिलाने पर लगाया जाएगा जुर्माना

    यह राशि ग्रामीणों व शिक्षकों के सहयोग से ही जुटाई गई। ग्राम प्रधान कलीराम ने कहा कि ग्रामीण नौनिहालों के सुखद भविष्य के लिए ग्रामीण शिक्षकों के साथ मिलकर भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करेंगे।

    पढ़ें-बच्चे को तेंदुए के जबड़े से बचाया, मिलेगा वीरता पुरस्कार

    बदल रहे दशा एवं दिशा

    शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय के पुस्तकालय के लिए भी बाल साहित्य मुहैया कराया है। प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि समाज के सहयोग से विद्यालय की दशा एवं दिशा बदली जा रही है। इससे विद्यालय में गुणवत्तापरक शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

    पढ़ें-फेसबुक पर बने रिश्तों ने बदल दी एक युवती की तकदीर, जानिए कैसे

    पढ़ें-शादी में नहीं बजेगा डीजे, शराब परोसी तो होगा बहिष्कार

    पढ़ें- मोदी को लिखे पत्र का कमाल, डिजिटल बनेगा अजय का गांव

    comedy show banner
    comedy show banner