Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SGRR पीजी कॉलेज में बनेंगा अंतरराष्ट्रीय स्‍तर का एथलेटिक्स ट्रैक

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 09:40 AM (IST)

    देहरादून स्थित एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले चार सौ मीटर के एथलेटिक्स ट्रैक बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने यूजीसी को प्रस्ताव भेजा है।

    देहरादून, [गौरव गुलेरी]: अगर सब सही रहा तो शिक्षा के साथ ही एसजीआरआर पीजी कॉलेज की पहचान खेलों के लिए भी होगी। पढ़ाई के साथ ही खेलों का दायरा बढ़ाने के लिए कॉलेज ने अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले चार सौ मीटर के एथलेटिक्स ट्रैक बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें बहुद्देश्यीय ऑडिटोरियम बनाने की योजना भी शामिल है।

    अभी तक गढ़वाल विवि के एकाध कॉलेजों को छोड़कर किसी भी महाविद्यालय के पास चार सौ मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक नहीं है। ऐसे में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन के लिए देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज का रुख करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- अल्मोड़ा एवेंजर्स को हरा टिहरी लायंस फाइनल में पहुंचा

    दून की बात करें तो छात्र संख्या के हिसाब से यहां के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज या फिर एमकेपी व डीबीएस पीजी कॉलेज किसी के पास खेलों के लिए पर्याप्त अवस्थापना सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में एसजीआरआर पीजी कॉलेज की ओर से शुरू की गई कवायद से खेल आयोजन के साथ ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा।
    पढें-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड में मिलेगी सरकारी नौकरी
    कॉलेज प्रशासन की मानें तो एथलेटिक्स ट्रैक बनाने के लिए गुरु रामराय दरबार साहिब ने कॉलेज के मैदान से लगती जमीन कॉलेज को दे दी है। इसके समतलीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कॉलेज में इनडोर खेलों के लिए सुविधा जुटाने के लिए भी बहुद्देश्यीय ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन ने यूजीसी को प्रस्ताव भेज दिया है।
    पढ़ें:-उत्तराखंड में अगस्त से शुरू होंगे संस्थागत खेल
    यह है प्रस्ताव
    यूजीसी को भेजे प्रस्ताव में कॉलेज प्रशासन ने चार सौ मीटर ट्रैक के लिए 60 लाख रुपये और ऑडिटोरियम के लिए एक करोड़ रुपये मांगे हैं। एथलेटिक्स ट्रैक के साथ ही उसके अंदर फुटबाल व क्रिकेट खेलने की सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। दो मंजिला ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर के दो बैडमिंटन कोर्ट व हाईटेक जिम होगा। कॉलेज प्रशासन का इरादा भविष्य में टेनिस कोर्ट बनाने का भी है।
    पढ़ें-महाराष्ट्र पुलिस को पराजित कर जालंधर बना हॉकी चैंपियन
    कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही खेलों में दक्ष छात्र प्रवेश ले रहे हैं। इनके लिए खेलों की पर्याप्त अवस्थापना सुविधाएं जुटाने के लिए कॉलेज प्रशासन प्रयासरत है। एथलेटिक्स ट्रैक के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है। ट्रैक बनाने के लिए आड़े आ रहे सिल्वर ओक के कुछ पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति मिल चुकी है। फिलहाल मैदान को समतल करने का कार्य चल रहा है। यूजीसी से ग्रांट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
    -प्रो. वीए बौड़ाई, प्राचार्य, एसजीआरआर पीजी कॉलेज

    पढ़ें:-सुपर ओवर में खिंचा फाइनल मुकाबला, फिर हुआ जीत-हार का फैसला